मां से तंग आकर बच्चा बोला- भगवान जी मुझे नई मम्मी दे दो, कौन सी पैदा की है
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे की क्यूट हरकत ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बच्चा कुछ ऐसी बात कहता है जिसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हंसी आ रही है.
![मां से तंग आकर बच्चा बोला- भगवान जी मुझे नई मम्मी दे दो, कौन सी पैदा की है Viral Video child said -God give me a new mother funny video मां से तंग आकर बच्चा बोला- भगवान जी मुझे नई मम्मी दे दो, कौन सी पैदा की है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/c056d8e868c67b78ee21cbcffe8067a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चे काफी क्यूट होते हैं. बच्चों के साथ खेलना हर किसी को पसंद होता है. हालांकि कई बार बच्चों को कुछ सिखाने के लिए मां-बाप को बच्चों के साथ सख्त व्यवहार भी करना पड़ता है जो कि बच्चों को रास नहीं आता है, जिसके कारण कई बार बच्चे गुस्सा भी हो जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक बच्चे से जुड़ा ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चे की क्यूट हरकत ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बच्चा कुछ ऐसी बात कहता है जिसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हंसी भी आ रही है. दरअसल, इस वीडियो में एक बच्चे को उसकी मां स्टडी करवा रही होती है. तभी बच्चा कुछ मजेदार बात कहता है.
View this post on Instagram
वीडियो को देख पता चलता है कि बच्चा पढ़ाई से काफी तंग आ चुका है लेकिन उसकी मां बच्चे को पढ़ाई करने के लिए कहती है, तभी बच्चा कहता है, 'भगवान जी मुझे बदल के दूसरी मम्मी दे दो, कौन सी मम्मी पैदा कर दी है.' ये बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी छुट रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 37 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
1000 को क्यों लिखते हैं 1K? क्या होता है K का मतलब, जानिए इसके पीछे का रहस्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)