Watch Video:  गोलगप्पे का नाम सुनकर की मुंह में पानी आ जाता है. इसका स्वाद होता ही इतना खास है कि जो इसे एक बार खा ले वह जीवनभर के लिए गोलगप्पों का दीवाना हो जाता है. भारत के लोगों में गोलगप्पों के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां की हर गली हर नुक्कड़ पर आपको गोलगप्पे बेचने वाले का ठेला दिख जाएगा. जैसे-जैसे गोलगप्पों की लोकप्रियता बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके साथ नए प्रयोग भी हो रहे हैं. लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई फायर गोलगप्पा बना रहा है तो कोई आइसक्रीम गोलगप्पा बना रहा है. इसी कड़ी गोलगप्पों के साथ नया प्रयोग किया है और चाऊमीन गोलगप्पा नाम से एक नई डिश तैयार की है.


यह भी पढ़ें: Watch: पतंगबाजी में बंदर ने लिया हिस्सा, छत पर चढ़कर यूं थामी हाथ में डोर


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


इस डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ नया करने के चक्कर में गोलगप्पों के साथ शेफ ने जो कांड किया है उसे देखकर आप अपना सिर पीटने लगेंगे. वायरल वीडियो में एक शख्स सबसे पहले प्लेट में कुछ गोलगप्पे रखता है, फिर उनमें आलू और चने भरता है. इसके बाद वह गोलगप्पों के ऊपर चाऊमीन रख देता है, चाऊमीन के ऊपर दही और मीठी सोंठ डालने के बाद उन पर मसाले डालता है और फिर प्लेट को टूटी-फ्रूटी से सजा देता है.


 






लोगों को बर्दाश्त नहीं हुई गोलगप्पों के साथ ऐसी ज्यादती


गोलगप्पों के साथ ऐसी ज्यादती गोलगप्पा लवर्स को कहां बर्दाश्त होने वाली थी तो उन्होंने शेफ को आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘लगता है कि अब पानीपुरी खाना छोड़ना ही पड़ेगा.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि असल में मैगी के प्रति बरती गई हमारी लापरवाही का नतीजा गोलगप्पे और उसके पानी को भुगतना पड़ा है. वीडियो पर अब तक दो हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद हर कोई इस गोलगप्पा बेचने वाले की टांग खींच रहा है.


यह भी पढ़ें: Watch: मोबाइल के चक्कर में अपने लाडले का ध्यान रखना भूली मां, कुर्सी से गिरा बेटा फिर नहीं पड़ा असर