Trending Video: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक इनविजिबल स्पीड ब्रेकर पर "उड़ते" वाहनों का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म 91व्हील्स के संपादक और सोशल मीडिया प्रभावकार बन्नी पुनिया ने वीडियो को एक्स पर शेयर किया. वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें यूजर्स ने ब्रेकर वाली जगह की पहचान एचआर 26 ढाबा के सामने सेंट्रम प्लाजा के पास की बताई है.
गुरुग्राम की सड़कों पर हवा में उड़ते दिखे वाहन
इस छोटी क्लिप में गाड़ियों को जमीन से कुछ देर के लिए ऊपर उठते हुए दिखाया गया है, क्योंकि वे तेजी से धक्के खाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसका कारण ये है कि गाड़ियों के चालकों को सड़क पर बना बड़ा ब्रेकर दिखाई ही नहीं दे रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस खतरनाक तरीके से गाड़ियां ब्रेकर से उछल रही हैं. जब कार ब्रेकर से उछली तो वो बुरी तरह से कांप गई और ऐसा लगा कि अभी उसके पहिए खुलकर बाहर आ जाएंगे. इसके अलावा जब ट्रक ब्रेकर से उछला तो वह भी बुरी तरह से कंपकंपा बैठा और उसमें रखा माल बुरी तरह से हवा में उड़ा.
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल
वीडियो शेयर कर यूजर ने पूछी लोकेशन
वीडियो को @BunnyPunia ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए कहा..."आउच! ऐसा लगता है कि यह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक नए बने अचिह्नित स्पीड ब्रेकर पर हुआ है! यह मेरे एक ग्रुप में मिला. धिक्कार है! क्या गुड़गांव से कोई इसकी पुष्टि कर सकता है," पुनिया ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा. इस वीडियो ने न केवल रोड सेफ्टी के उपायों की जरूरत पर बल्कि यातायात प्रबंधन की कुव्यवस्था पर भी ऑनलाइन चर्चा छेड़ दी है.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
लोगों ने बताई एक्जेक्ट लोकेशन
यूजर्स ने वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए...एक यूजर ने लिखा...ये तो गुरुग्राम के HR 26 ढाबे के सामने का वीडियो है. एक और यूजर ने लिखा...ब्रेकर सिटी ऑफ इंडिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हमें उम्मीद है कि इस ओर प्रशासन का ध्यान जाएगा और इसे यहां से हटाया जाएगा. यूजर्स वीडियो को लेकर प्रशासन की खराब व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इंटरनेट पर दिनभर यूजर्स इसी ब्रेकर को लेकर आपस में चर्चा करते रहे.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट