Viral Video: अक्सर लोगों द्वारा जनावरों की मदद करते और उन्हें खाना खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखें जाते हैं. वहीं कई लोग बेजुबान जानवरों की मदद के लिए अपील भी करते नजर आते हैं. वहीं कई बार कुछ मानसिक रूप से विकृत लोग जानवरों को परेशान करते देखा गया है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को कुत्ते के कान खींच कर उसे परेशान करते देखा गया. हालांकि इस वीडियो में उस व्यक्ति को उसके बूरे कर्म का फल तुरंत ही मिल जाता है, जब एक गाय उसे कुत्ते को तकलीफ देने की सजा देते हुए, उसे सींग से उठा कर पटक देती है.







वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने इसे 'कर्मा' कैप्शन दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1 लाख 89 हजार से ज्यादा व्यू और 3 हजार 7 सौ से ज्यादा ' रिट्वीट ' मिए गए हैं.






सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख कर कुत्ते को परेशान कर रहे व्यक्ति की निंदा कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है कि 'एक जानवर, दूसरे जानवर दर्द समझ गया.. जबकी आसपास खड़े लोग कुछ नहीं कर सके.'






इसे भी पढ़ेंः
COP26 World Leaders' Summit: पीएम मोदी ग्लासगो में सीओपी26 में हिस्‍सा लेने पहुंचे, जलवायु परिवर्तन पर देंगे मंत्र


Punjab News: एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने दिया इस्तीफा, इस मामले में सिद्धू ने उठाए थे सवाल