Crocodile Attack Man Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मगरमच्छ को एक आदमी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. मगरमच्छ (Crocodile) काफी हमलावर हो गया और रॉबर्ट इरविन (Robert Irwin) नाम के एक शख्स को उसके हमले का सामना करते हुए खुद का बचाव करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडिया ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक चिड़ियाघर (Australia Zoo) का बताया जा रहा है. मगरमच्छ ने जिस शख्स पर हमला किया उनका नाम रॉबर्ट इरविन है. वो दिवंगत सेलिब्रिटी और क्रोकोडाइल हंटर स्टीव इरविन के बेटे हैं.


मगरमच्छ ने किया शख्स पर हमला


वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने कैसे रॉबर्ट इरविन (Robert Irwin) पर हमला किया. मगरमच्छ ने अपना जबड़ा (Crocodile Jaw) बहुत ही भयानक तरीके से फाड़ा. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) में एक चिड़ियाघर में इस मगरमच्छ को रखा गया है. रॉबर्ट इरविन ने साहस पूर्वक मगरमच्छ का सामना किया और खुद को बचाने के लिए अपनी टीम की मदद ली. 






रॉबर्ट इरविन ने जान बचाने के लिए टीम की मदद ली


कैस्पर (Casper) नाम का ये मगरमच्छ बेहद ही दुर्लभ जलीय प्राणी है. जानकारी के मुताबिक, जब रॉबर्ट इरविन यह जांचने की कोशिश करते हैं कि कैस्पर आराम से अपने नए बाड़े में बस गया है या फिर नहीं, इसी दौरान मगरमच्छ उन पर हमलावर हो जाता है. वो परोसे हुए भोजन को नजरअंदाज करते हुए रॉबर्ट इरविन के सामने अपना जबड़ा फाड़ता है. इस घटना का फुटेज रॉबर्ट इरविन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.


रॉबर्ट को खुद को बचाने के लिए अपनी टीम से बचाओ-बचाओ चिल्लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. वीडियो को शेयर करते हुए रॉबर्ट इरविन ने लिखा है कि हम मगरमच्छों के साथ प्राकृतिक व्यवहार को प्राथमिकता देते हैं लेकिन हमारे लिए सुरक्षा भी अहम है.


ये भी पढ़ें:


Snake on Plane: मलेशिया में Air Asia के विमान में सांप मिलने से हड़कंप, यात्रा के बीच पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला


Hug Day: सिंगल की फौज, सोशल मीडिया पर मीम्स के सहारे ले रही 'हग डे' पर मौज