आम जनता में पुलिस का खौफ कितना है, उसकी बानगी यह वीडियो साफ-साफ बयां कर रहा है. हुआ यूं कि दिल्ली पुलिस के एसएचओ ने एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका था, जो उनके लिए भारी पड़ गया. इससे युवक भड़क गया. पहले तो उसने अपने पिता को मौके पर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर एसएचओ को धुन डाला. मौके पर मौजूद एक सिपाही ने बीचबचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह है पूरा मामला


मामला कुछ यूं है कि जामिया नगर थाने में इंस्पेक्टर नरपाल सिंह प्रभारी हैं. वह 26 अक्टूबर को रात 8:45 बजे अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने तेज आवाज कर रही बुलेट मोटर साइकिल को देखा. यह बाइक 24 वर्षीय आसिफ चला रहा था और वह कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की तरफ जा रहा था. जांच में सामने आया कि बाइक के साइलेंसर में बदलाव किया गया था, जो कि गैरकानूनी है. इसकी वजह से बाइक तय सीमा से ज्यादा शोर कर रही थी. इससे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हो रहा था.


पुलिस ने टोका तो भड़क गया युवक


बताया जा रहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन होने की वजह से पुलिस ने आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया. बाप-बेटे ने मिलकर पुलिसकर्मियों से बाइक छीनने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने पुलिस को ही धमकी दे दी और कहा कि मामला यहीं खत्म कर दो, वरना ठीक नहीं होगा. 


 






एसएचओ से शुरू कर दी मारपीट


विवाद बढ़ता देखकर एसएचओ नरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आसिफ और रियाजुद्दीन को समझाने की कोशिश की तो दोनों ने थाना प्रभारी से मारपीट शुरू कर दी. रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख पर घूंसा मार दिया. इस दौरान सिपाही रामकेश ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसएचओ नरपाल सिंह और सिपाही रामकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो दबंगई की हद हो गई. अगर पुलिस ही सेफ नहीं है तो आम जनता को कौन बचाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों की बदतमीजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अब वे पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. एक अन्य यूजर का कहना है कि कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने होंगे. जब देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस के साथ मारपीट हो रही है तो बाकी राज्यों में पुलिस का क्या हाल होगा?


यह भी पढ़ें: 40 लाख की BMW से आई और चुरा लिया गमला, रईसों का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश