जब कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उससे जुड़ा हर शख्स उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आता है. इस दौरान हर कोई उसके जाने के गम में डूबा नजर आता है. परिवार के लोग भी उस व्यक्ति के साथ बिताए हर एक पल को याद करके आंसू बहाते हैं. जबकि कुछ लोग शोक प्रकट करने के लिए आते हैं. शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि किसी की अंतिम यात्रा के दौरान उसमें शामिल होने वाले लोग जश्न मना रहे हों. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल इस वायरल वीडियो में शव को कंधा देने वाले लोग जमकर डांस करते नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, जो कोई भी इस शव यात्रा में शामिल हुआ है, वह हंसता और मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है. क्या आपने कभी किसी शव यात्रा में डीजे को बजते देखा है? शायद ही कभी ऐसा हुआ हो, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग डीजे की बीट पर शव को लेकर जमकर डांस कर रहे हैं. न सिर्फ डीजे बज रहा है, बल्कि ढोल वाले को भी इस शव यात्रा में ढोल बजाने के लिए बुलाया गया है.
डीजे की बीट पर नाचे लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लोगों ने शव को अपना कंधा दिया हुआ है. ये लोग शव को कंधे पर रखते ही आइटम सॉन्ग पर नाचना शुरू कर देते हैं. उधर ढोल वाला भी जबरदस्त तरीके से ढोल बजा रहा है. माहौल ऐसा है, जैसे किसी की शादी हो रही हो या जन्मदिन मनाया जा रहा हो. इस शव यात्रा में कोई भी व्यक्ति उदास या रोता हुआ नजर नहीं आया, जो काफी चौंकाने वाली बात है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई यह सोचकर हैरान हो रहा है कि आखिर लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं.
92 लाख लोगों ने देखा वीडियो
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को अब तक 92 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कहा, 'भाई इसकी आत्मा को शांति कैसे मिलेगी.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये कैसा अंतिम संस्कार है.' एक अन्य यूजर ने बताया कि "आदिवासी संस्कृति के अनुसार, जो व्यक्ति 100 साल से ज्यादा जी जाता है, उसका अंतिम संस्कार इसी तरह से किया जाता है."
ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते-चलते अचानक हवा में उछल गया ऑटो, VIDEO देखकर हैरान हुए यूजर्स