हम सब हर दिन स्कूटी को सड़क पर चलता हुआ देखते हैं, लेकिन क्या कभी किसी ने स्कूटी को कंधे पर उठा कर चलते हुए देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो में एक शख्स अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाये चलता चला जा रहा है. इस शख्स को देखकर सभी लोग हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर ये कौन है, क्या करता है, और स्कूटी को कंधे पर क्यों उठाया है? वैसे ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गैमन ब्रिज के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इस शख्स की खोज कर रहे हैं.
वीडियो पर यूजर्स की राय वीडियो को देखकर सभी यूजर्स ने अलग अलग बात कही है. जहां एक तरफ कुछ यूजर्स का मानना है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से ये शख्स नाराजगी में स्कूटी को कंधे पर उठाये ले जा रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि रास्ते में स्कूटी खराब होने या पेट्रोल खत्म होने की वजह से स्कूटी को ऐसे ले जा रहा है. बाहुबली बना स्कूटी उठाने वाला शख्स इस शख्स ने जिस तरह से कंधे पर स्कूटी को उठा रखा है सोशल मीडिया यूजर्स उसे बाहुबली कह कर भी बुला रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ना सिर्फ कुल्लू बल्कि पूरे राज्य में इस शख्स को जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. दरअसल ये वीडियो 2 मार्च का बताया जा रहा है, लेकिन इस वक्त ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे भी पढ़ें इस सेटिंग के बिना फोन मत चलाना! फिर शुरू हुआ LG Vs CM, लोकसभा में बिल के बाद आमने-सामने आए BJP-AAP, क्या करेंगे केजरीवाल?