नई दिल्लीः भारत एक पुरुष प्रधान देश है, और ज्यादातर मौकों पर महिलाओं को पुरुषों से कम आंका जाता है. साथ ही देश में कई ऐसे लोग हैं जो जिनकी उनकी पत्नी के सामने एक भी नहीं चलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक डॉक्टर की पत्नी को उससे लड़ते देखा गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दरअसल दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर केके अग्रवाल ने अस्पताल जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगा ली, जिसके कारण उनकी पत्नी काफी नाराज हो गई. कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल जब कोरोना वैक्सीन लगाकर अपनी कार में सफर करते समय लाइव के दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दे रहे थे.


पत्नी ने लगाई फटकार

इसी समय उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल कर उन पर नाराज हो गई. उनकी पत्नी का कहना था कि वह उनके बिना अकेले कैसे कोरोना वैक्सीन लगवा आए. इस दौरान वीडियो में डॉक्टर अग्रवाल को यह कहते देखा जा सकता है कि वह सिर्फ कोरोना वैक्सीन का पता करने गए हुए थे और वहां पर उन्हें वैक्सीन लगा दी गई. इस पर उनकी पत्नी काफी नाराज दिखाई दी.

वायरल हुआ वीडियो

हालांकी डॉक्टर अग्रवाल को यह कहते देखा जा सकता है कि वह सोमवार को उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगवा देंगे. जिस पर उनकी पत्नी का गुस्सा कम नहीं हुआ, इसी दौरान डॉक्टर अग्रवाल कहते हैं कि वह बाद में बात करेंगे क्योंकि इस वक्त वह लाइव हैं. इस पर उनकी पत्नी का कहना था कि 'मैं अभी लाइव आकर तुम्हारी ऐसी की तैसी करती हूं.'

फिलहाल पति और पत्नी की मीठी नोंकझोंक वाला यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः
फिर शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस, कम होगा किराया, इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी के युवराज से की बात, कोविड-19 महामारी पर की चर्चा