सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हर किसी को सावधान रहना चाहिए. क्योंकि अगर एक बार कंट्रोल खोया तो गंभीर हादसे का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि तब क्या हो, जब व्यक्ति जानबूझकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने की कोशिश करे? है न ये चौंकाने वाली बात? दरअसल न्यू जर्सी (New Jersey) से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स अपनी तेज रफ्तार SUV को भगाता हुआ सीधा पुलिस स्टेशन के अंदर ले आया. 


दरअसल पुलिस स्टेशन के दरवाजे बंद थे. सभी पुलिस अधिकारी स्क्वाड रूम में रेस्ट कर रहे थे. तभी 34 साल का जॉन हरग्रीव्स एसयूवी लेकर सीधा थाने में घुसा चला आया. उसने न सिर्फ पुलिस स्टेशन के दरवाजे तोड़ दिए, बल्कि थाने में मौजूद कई सारी चीजों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स गाड़ी को दौड़ाता हुआ थाने के अंदर लाते देखा जा सकता है. 


पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स जैसे ही गाड़ी लेकर थाने में घुसा, ठीक तभी एक जोरदार आवाज हुई. थाने में रखी तमाम चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं और टूट गईं. जिसके बाद शख्स गाड़ी से बाहर निकला और खद-ब-खुद अपने हाथ ऊपर कर लिए. एक्सीडेंट की आवाज सुनते ही दो पुलिस अधिकारी रूम से बाहर निकले और हाथ के हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने भी गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया. 



सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना


यह घटना 20 सितंबर की है, जो पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस अपराध के लिए शख्स को 30 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा मुकर्रर हो सकती है. कहा यह भी गया है कि इसपर उत्पीड़न, चोरी, आपराधिक गतिविधि, गंभीर हमला और गैरकानूनी कामों के लिए अपने पास हथियार रखने सहित कई आरोप लगे हैं.


ये भी पढ़ें: पतले-दुबले लड़के पर अचानक आकर गिरा भारी-भरकम शख्स, खराब हुई हालत, देखें VIDEO