सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हर किसी को सावधान रहने की जरूरत होती है. क्योंकि आपके द्वारा की गई एक गलती भी आपकी जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है. लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझते और अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटर पर लड़के ट्रिपलिंग करते नजर आ रहे हैं. बात सिर्फ ट्रिपलिंग की नहीं है, बल्कि इनमें से एक लड़के ने सिर्फ अपने मजे के लिए एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया है, जिसका उसे गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ा है.


दरअसल तीन लड़के स्कूटर पर सवार थे. तीन में से एक लड़के ने सड़क पर चल रही एक कार के रियरव्यू मिरर पर जोरदार थप्पड़ मारा. इस हमले की वजह से गाड़ी का मिरर टूटकर सड़क पर गिर गया. इस हरकत को अंजाम देने का बाद तीनों स्कूटर की स्पीड बढ़ाकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये घटना बेंगलुरु के सरक्की सिग्नल पर इस महीने की शुरुआत में हुई है. इस मामले पर पुलिस की नजर तब पड़ी, जब घटना का वीडियो @3rdEyeDude द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. 


मनोरंजन के लिए की ये हरकत


स्कूटर जयनगर का बताया जा रहा है, जो एक हाउसवाइफ महिला के नाम पर है. जब पुलिस खोजबीन करते हुए आरोपी के घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि उसका 21 साल का बेटा रोहित यह स्कूटर चलाता है. हालांकि घटना के वक्त स्कूटर रोहित का दोस्त चला रहा था. पुलिस ने बताया कि रोहित की मां ने जब अपने बेटे की हरकत का वीडियो देखा तो वह दंग रह गईं और अपने बेटे पर खूब चिल्लाईं. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसी हरकत क्यों की, तो रोहित ने कहा कि उसने सिर्फ मजे के लिए ऐसा किया. क्योंकि वह नशे में था. 



लगाया गया भारी जुर्माना


पुलिस ने रोहित की स्कूटर को जब्त कर लिया है और स्कूटर पर ट्रिपलिंग करने और बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, स्कूटर के मालिक पर 21,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.


ये भी पढ़ें: नोरा फतेही की तरह बीच चौराहे पर तौलिया लपेटकर नाचता दिखा शख्स, नजारा देख लोगों के उड़ गए होश, देखें VIDEO