शराब के नशे में कई बार लोग ऐसी-ऐसी अजीबोगरीब हरकतें कर जाते हैं, जिनका अफसोस उन्हें होश आने के बाद होता है. अब उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने नशे की हालत में सांप से पंगा लेने की कोशिश की. वह उसे खिलौना समझकर उसके साथ खेलने लगा और वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस प्राणी को वह खिलौना समझकर खेल रहा है, वह एक जहरीला नाग है.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 22 वर्षीय शख्स शराब के नशे में सांप के साथ खेल रहा है. शख्स ने सांप को उसकी पूछ से उल्टा पकड़ा हुआ है. पहले तो वह उसे झुलाता रहता है, लेकिन फिर एकाएक उसे गुस्सा आता है और वह सांप को जोर से जमीन पर पटक देता है. जमीन पर पटके जाने के बाद सांप मूर्छित हो जाता है. लेकिन शख्स फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. वह उसे दोबारा छेड़ने लगता है.
सांप के काटने से हुई मौत
इस शख्स का नाम जयसवाल बताया जा रहा है. जयसवाल ने सांप को कई बार उसे काटने की चुनौती दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयसवाल सांप को अपनी गर्दन और हाथों पर लपेटता है और सांप को काटने के लिए कहता है. शख्स की इस अजीबोगरीब और खतरनाक हरकतों ने सांप को उसे काटने का मौका दिया. सांप के काटने के बाद शख्स की तुरंत मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये घटना अहिरौली गांव की है. जयसवाल के 6 भाई-बहन हैं. इनमें वो सबसे छोटा था. जयसवाल के माता-पिता सिलीगुड़ी में रहते हैं. जबकि उसके बाकी भाई काम के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसा क्यों लगता है कि ये घटना पहले हो चुकी है, आखिर क्या है 'Deja Vu'? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला जवाब