अब तक आपने हाथी के रोड जाम करने के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी ने एक अनोखा कारनामा कर दिया. इसको देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह वीडियो आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. हजारों लोग इस वीडियो को रीट्वीट कर शेयर किया है. इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए द वाइल्ड इंडिया ने बताया कि यह ग्रांड ट्रंक रोड का वीडियो है.


वीडियो में क्या नजर आ रहा है?


यह वीडियो 44 सेकंड का है, जिसे कार सवार एक शख्स ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कार में दो व्यक्ति हाइवे पर जा रहे होते हैं, तभी एक हाथी बीच रोड पर खड़ा दिखाई देता है. जैसे ही हाथी कार की तरफ बढ़ता है, तभी कार चलाने वाला शख्स हाथी की तरफ खाने का कुछ सामान फेंकता है. इसके बाद तो हाथी कार के अंदर अपनी सूंड डालकर कार में रखे सामान पर झपट पड़ा. कार में बैठे दोनों लोग इससे असहज हो जाते हैं और जल्दी-जल्दी केले और अन्य खाने का सामान निकालकर रख देते हैं. आखिरकार हाथी केले सूंड में दबाकर चला जाता है.





इस वीडियो को शेयर करने के बाद दूसरे ट्वीट में आईएफएस ने लिखा है कि वन क्षेत्र के पास ‘डू नॉट फीड वाइल्ड एनिमल्स’ क्यों लगा होता है? क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें नए स्वाद की आदत हो जाती है और वे लोगों के पास सड़क पर आते रहते हैं. लंबे समय में यह उनके लिए मददगार नहीं है. हालांकि संभवतः यह इस वीडियो से संबंधित नहीं है.