सोशल मीडिया पर यूं तो जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी एंटरटेनिंग भी होते है. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर मन विचलित हो जाता है. ऐसा ही एक हाथी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीड़ एक हाथी के पीछे चिल्लाते हुए भाग रही है और हाथी लोगों से बचने के लिए तेजी से बेतहाशा भाग रहा है.  भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए ट्विटर पर इस विचलित करने वाले वीडियो को शेयर किया है और इस घटना पर चिंता भी जाहिर की है.


वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर हो रही निंदा


वीडियो शेयर करने के साथ ही सुधा रामेन ने कैप्शन में लिखा है- शब्द नहीं है!! हैरानी हो रही है कि यहां कौन जानवर है. बता दें कि इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 143 लोगों द्वारा इसे ट्वीट और 435 ने लाइक किया है. हाथी के पीछे भाग रही भीड़ की इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी निंदा भी कर रहे हैं.





एक यूजर ने लिखा है, शर्म करो, सिर्फ अपने मजाक के लिए एक बेजुबान हाथी को परेशान कर रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने इसे पशु क्रूरता बताया है. बता दें कि इस वीडियो को स्थानीय लोगों के एक समूह ने रिकॉर्ड किया था. इसके बैकग्राउंड में लोगों के हंसने की आवाजें भी आ रही हैं.


जानवर भी समान रूप से तनाव में है


वहीं वीडियो शेयर करने वाली सुधा रामेन ने अपने ट्विटर थ्रेड में कहा है कि देश भर में वन विभाग लोगों को शिक्षित करने और मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे को हल करने के लिए काम कर रहे हैं. वह लिखती हैं कि हर मामला अलग है और कोई 'एक-समाधान' नहीं है.





रामेन लिखती हैं कि मानव जाति का दबाव घने जंगलों और वन्यजीवों पर बढ़ रहा है, इसलिए जानवर समान रूप से तनाव में हैं. इसलिए इस समस्या का हल जागरूकता ही हो सकता है.


ये भी पढ़ें


कोरोना से हालात फिर बेकाबू: महाराष्ट्र के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू, अब चुनावी राज्य तमिलनाडु भी चपेट में


Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर