बच्चे देश का आने वाला कल होते हैं. हालांकि उनके भविष्य को निखारने का काम एक शिक्षक ही करता है. शिक्षक जहां अच्छा प्रदर्शन करने पर सहारना करता है तो वहीं गलती करने पर सजा भी देता है. आपको भी कभी न कभी टीचर से गलती करने पर सजा जरूर मिली होगी. माता-पिता की तरह ही टीचर भी यही चाहते हैं कि बच्चा पढ़ाई में अच्छा करे और गलत रास्ते का रुख ना करे. यही वजह है कि बच्चा जब कोई गड़बड़ करता है तो शिक्षक उसे सजा देता है. हालांकि आजकल के जमाने में अगर टीचर बच्चे को डांट भी दे तो कई माता-पिता इस बात को लेकर टीचर से लड़ने-झगड़ने और मारपीट करने आ जाते हैं.


इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे को सजा दिए जाने से नाराज पिता स्कूल में आकर टीचर की जमकर धुनाई करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल ऑफिस में सजा देने वाला टीचर बैठा हुआ है. उसके साथ-साथ सोफे पर वह छात्र भी बैठा नजर आ रहा है, जिसको टीचर ने सजा दी थी. टीचर की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने बच्चे को सजा के तौर पर उठक-बैठक करने को कह दिया था. बस इतनी सी बात पर छात्र के पिता गुस्सा गए और एकाएक प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर टीचर से मारपीट शुरू कर दी. 


प्रिंसिपल ऑफिस में टीचर को पीटने पहुंच गया पिता


लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर स्कूल के सभी टीचर प्रिंसिपल ऑफिस पहुंच गए. हैरत की बात यह है कि किसी ने भी पिटते हुए टीचर की मदद करने की कोशिश नहीं की. इतनी सारे लोगों की मौजूदगी के बावजूद लड़के का पिता उसे पीटता रहा और टीचर मार खाता रहा. हालांकि जब परिस्थिति हाथ से निकलने लगी तो कुछ लोगों ने बीच में पड़कर पिता को रोक लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र भी अपने पिता को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन ऐसा कर नहीं पाता. क्योंकि पिता सजा दिए जाने की बात से काफी आगबूबला होते हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के हनुमंत विहार में स्थित एक स्कूल की बताई जा रही है. 



पिता पर भड़के यूजर्स 


इंटरनेट पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. एक यूजर्स ने कहा, 'बड़ी शर्म की बात है कि यूपी में हर दिन कोई न कोई कांड होते रहते है. पुलिस को गुंडे लोगो पर कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'बच्चे को सजा के तौर पर उठक-बैठक का व्यायाम कराना कोई गलत बात नही है. शिक्षक बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए ये सब करता है. ये शर्मनाक घटना है.' 


ये भी पढ़ें: महिला ने लिया 13 बच्चों को गोद, देखने में बिल्कुल असली लगते हैं ये बच्चे, मगर सच्चाई है कुछ और