(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: पूर्व नौकरशाह के बेटे ने कार से कुचलकर शख्स को काफी दूर तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा
Car Viral Video: आरोपी की पहचान लॉ के छात्र राज सुंदरम (Raj Sunderam) के रूप में हुई है. पुलिस ने सुंदरम के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 279 और धारा 338 के तहत मामला दर्ज किया है.
Delhi Car Hit Man Viral Video: दिल्ली में एक रिटायर अफसर के बेटे ने अपनी कार से पहले एक आदमी को टक्कर मारी और फिर करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता रहा. कार से टक्कर मारने और घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया और पूर्व ब्यूरोक्रेट (Former Bureaucrat ) के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि उन्होंने एक रिटायर ब्यूरोक्रेट के बेटे को सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें उसकी कार को एक व्यक्ति से टकराते हुए देखा गया था. उसने दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में करीब 100 मीटर की दूरी तक शख्स को घसीटा.
कार से टक्कर मारकर शख्स को घसीटा
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज गति से आ रही कार एक व्यक्ति को कार के बोनट के सहारे घसीटते हुए ले जा रही है और लोग उसके पीछे भाग रहे थे. आरोपी की पहचान लॉ के छात्र राज सुंदरम (Raj Sunderam) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि उनके पिता और पूर्व नौकरशाह को भी एक अपराधी को शरण देने के मामले में आईपीसी की धारा 212 गिरफ्तार किया गया. वहीं पीड़ित की पहचान 37 साल के व्यवसायी आनंद विजय मंडेलिया (Anand Vijay Mandelia) के रूप में हुई है.
Shocking #CCTV visuals of a man being dragged on bonnet of a car in South Delhi. Delhi police arrested Rtd IAS and his son. @DCPSouthDelhi
— PURUSHOTTAM SINGH (@singhpuru2202) February 11, 2022
@CPDelhi
@DelhiPolice pic.twitter.com/hw23FlcCpM
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस घटना में आनंद विजय मंडेलिया बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. फिलहाल उनका इलाज जारी है और खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने बताया है कि उन्होंने गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने सुंदरम के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 279 के तहत तेज गाड़ी चलाने और धारा 338 के तहत गंभीर चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को हरियाणा के गुड़गांव के ली मेरिडियन होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: अब कोरोना को मात देगी गठिया की दवा! WHO ने कोविड दवाओं की सूची में किया शामिल