Viral Video: इन दिनों फ्लाइट के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कभी एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी करते कोई नजर आ जाता है, तो कभी कोई यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार करता है. लेकिन हाल ही में एक फ्लाइट का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि फ्लाइट अटेंडेंट हो तो ऐसा हो.
यात्रियों को मच्छर से बचाते नजर आए फ्लाइट अटेंडेंट
इंस्टाग्राम पर desi.sauce नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जो ढाका एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट एक इलेक्ट्रिक बैट लिए अपने यात्रियों का फ्लाइट में स्वागत कर रहे हैं और उनके आसपास से मच्छरों को भगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों मच्छरों की वजह से बांग्लादेश में कई बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है, जिससे बचने के लिए अब फ्लाइट में भी इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं कि यात्रियों को किस तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
यूजर्स बोले- स्पाइडर मैन के बाद मॉस्किटो मैन
सोशल मीडिया पर मच्छरों को भगाते हुए फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 16000 से ज्यादा लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मच्छर वास्तव में मुफ्त उड़ान और मुफ्त खून चाहते हैं, लेकिन इस दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है. इसी तरह एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि कृपया हंसिए मत, यह मजाकिया नहीं है. यह वास्तव में वास्तविक परिदृश्य है. आपको उस कर्मचारी के प्रयास की सराहना करनी चाहिए, जो वास्तव में अपने काम से हटकर कुछ कर रहा हैं. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस फ्लाइट अटेंडेंट की तारीफ की और लिखा कि spider-man के बाद अब हमारे पास मॉस्किटो मैन भी है. तो कई ने ढाका एयरपोर्ट पर मच्छरों के आतंक के बारे में भी बताया कि बांग्लादेश में किस तरह से मच्छरों की वजह से बीमारियां बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें