Watch Video: दूल्हा चाहे कैसा भी हो, लेकिन हर दूल्हे की चाहत एक खूबसूरत दुल्हन पाने की होती है. वहीं, यदि किसी शख्स को इतनी सुंदर दुल्हन मिल जाए, जिसकी उसने कल्पना तक न की हो तो फिर बात ही कुछ और है. ऐसी स्थिति में हर दूल्हे का रिएक्शन बिल्कुल ऐसा ही होगा जैसा कि इस दूल्हे का था. दूल्हे के इस रिएक्शन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. दुनिया में बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता कि उन्हें उम्मीद से सुंदर दुल्हन मिली हो, लेकिन हर कोई व्यक्ति सबके सामने इस तरह की हरकत करने की हिम्मत नहीं कर सकता जैसी इस दूल्हे ने की. उसकी हिम्मत के लिए उसे बटे में से बटे नंबर मिलने चाहिए.


दुल्हन का घुंघटा उठाते ही उड़े दूल्हे के होश
अब सीधे मुद्दे पर आते हैं. वायरल वीडियो किसी विदेशी शख्स की शादी का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुल्हन ने सफेद रंग का गाउन पहन रखा है. उसके सामने दूल्हा खड़ा है और आसपास उनके रिश्तेदार. दूल्हा जैसे ही दुल्हन का चांद जैसा मुखड़ा देखने के लिए उसका घूंघट उठाता है, खुशी के मारे उछल पड़ता है. उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. स्टेज पर ही वह 180 डिग्री घूम जाता है. उसका रिएक्शन देखकर उसके रिश्तेदार भी मुस्कुराने लगते हैं.


यह भी पढ़ें: Viral Photo: सिनेमाघर में पहुंचकर टिकट मांगने लगा कुत्ता, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल


 


 






नेटीजन बोले, ये होती है असली वाली फीलिंग


इस वीडियो को garrysandhu_fan_club नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- असली फीलिंग ऐ हुंदीए.


यह भी पढ़ें: Trending News: ये है दुनिया का सबसे बड़ा No Mans Land, इस पर न किसी देश का दावा न ही इंसान जताता है हक