प्यार में इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता है. बात जान पर भी आ जाए तो वह भी प्रेम के आगे सस्ती लगने लगती है. हर कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका के खातिर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है. आपने सच्चे प्रेम की मिसाल कायम करने वाली कई घटनाओं के बारे में सुना होगा या इनसे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होती देखी होंगी. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसे देखकर तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कोई प्यार में यह कदम कैसे उठा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला अपने प्रेमी के लिए टैटू बनवाती नजर आ रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि टैटू बनवाया है तो कौन सा खास काम किया है, ये तो सभी करते हैं. दरअसल यहां खास बात यह है कि महिला ने टैटू अपने हाथों, पैरों, पेट, पीठ या गले पर नहीं, बल्कि माथे पर बनवाया है. जी हां माथे पर. शायद यह सुनने के बाद आप चौंक गए होंगे और सोच में पड़ गए होंगे कि माथे पर कोई टैटू कैसे बनवा सकता है. लेकिन एना स्टैन्स्कोवस्की नाम की इस महिला ने यह काम कर दिखाया है.
माथे पर बनवाया टैटू
स्टैन्स्कोवस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें माथे पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टैन्स्कोवस्की टैटू आर्टिस्ट के पास टैटू बनवाने के लिए आई हैं. वह आर्टिस्ट को बताती हैं कि वह माथे पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम का टैट बनवाती हैं. वह अपने माथे पर केविन लिखवाती हैं. टैटू बनवाते वक्त उन्हें काफी दर्द होता है, हालांकि वह ये दर्द अपने प्रेमी के लिए बहुत आराम से झेल जाती हैं. स्टैन्स्कोवस्की अपने ब्वॉयफ्रेंड को सरप्राइज़ देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने माथे पर टैटू बनवाने का फैसला किया.
क्या बोले यूजर्स?
स्टैन्स्कोवस्की की यह वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह सबसे मूर्खतापूर्ण बकवास काम है, जो मैंने अपनी जिंदगी में देखा है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अब आप सिर्फ केविन को ही डेट कर सकती हैं.'
ये भी पढ़ें: आपकी दाढ़ी गर्लफ्रेंड या बीवी के लिए बन सकती है मुसीबत! एक्सपर्ट ने बताईं कई चौंकाने वाली बातें