Viral Video: दुल्हन को खाने के लिए दिया रसगुल्ला, इंकार करने पर दूल्हे ने जो किया वो देखकर सबको लगा झटका, वीडियो वायरल
Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको दूल्हे का ऐसा बिंदास अंदाज नजर आएगा जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
![Viral Video: दुल्हन को खाने के लिए दिया रसगुल्ला, इंकार करने पर दूल्हे ने जो किया वो देखकर सबको लगा झटका, वीडियो वायरल Viral Video : Groom offer rasgulla to bride, but bride deny to take it, watch what happened after this Viral Video: दुल्हन को खाने के लिए दिया रसगुल्ला, इंकार करने पर दूल्हे ने जो किया वो देखकर सबको लगा झटका, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/30073cdd3a882ff1ff46eb3c0ef07f43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video : शादी का सीजन चल रहा है और इस दौरान शादी के एक से बढ़कर एक वीडियो आ रहे हैं. कहीं दुल्हन की एंट्री धमाकेदार होती है तो कहीं दुल्हन प्रैंक कर देती है. शादी से जुड़ा एक और वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें न प्रैंक है और न ही दुल्हन की एंट्री धमाकेदार है. इस वीडियो में आपको दूल्हे का ऐसा बिंदास अंदाज नजर आएगा जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. आइए देखते हैं ऐसा क्या है इस वीडियो में.
क्या है वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 32 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे और दुल्हन को घेरकर सब खड़े हैं. शादी की कुछ रस्में निभाई जा रहीं हैं. इसी कड़ी में दुल्हन दूल्हे को खाने के लिए रसगुल्ला देती है. दूल्हा उस रसगुल्ले को खा लेता है.
View this post on Instagram
सभी लोगों की छूट गई हंसी
इसके बाद नंबर आता है दूल्हे का. इस बार वह दुल्हन को रसगुल्ला देता है, लेकिन लड़की खाने से इंकार कर देती है. आसपास के लोग उसे समझाते हैं. इसी बीच दूल्हा कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों को झटका लगता है और सभी हंसने लगते हैं. दरअसल दुल्हन के इंकार करते ही दूल्हा उस रसगुल्ले को फट से खुद खा लेता है. सोशल मीडिया पर दूल्हे का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 3600 लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)