Watch Video: भारत में शादी हो और डांस न हो, ऐसा हो नहीं सकता. खासतौर पर जब बारात निकलती है तो दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार जमकर नाचते हैं. इस दौरान अपको कुछ लोगों के अजीबोगरीब डांस भी देखने को मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी दूल्हा भी फॉर्म में आ जाता है और डांस के मैदान में कूद जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा जिस तरह का डांस करता है, उसे देखकर लोगों के होश उड़ा जाते हैं.


ढोल बजते ही शुरू हो जाता है दूल्हा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक यूजर ने यूट्यूब शॉर्ट्स  पर अपलोड किया है. यह वीडियो कुछ ही सेकेंड का है, लेकिन इतने ही कम समय में किया गया दूल्हे का डांस आपको कई मिनट तक हंसने के लिए मजबूर कर देगा. वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के लिए दूल्हा निकलने वाला है. घुड़चढ़ी से पहले का सीन है. दूल्हे के साथ उसके दोस्त, रिश्तेदार और कुछ महिलाएं भी हैं. अचानक ढोल बजने लगता है. ढोल बजते ही दूल्हा भी शुरू हो जाता है.



ये भी पढ़ें : Watch: ज्योतिरादित्य सिंधिया से रेस लगाने के चक्कर में पार्टी कार्यकर्ता का लड़खड़ाया पैर, गिरे धड़ाम


नहीं रुकते कदम


दूल्हा ढोल की थाप पर जिस तरह कमर लचकाता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. उसका अजीबोगरीब डांस यहीं पर नहीं रूकता. वह आगे भी कई ऐसे डांस स्टेप्स करता है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुराने लगेंगे. वहां मौजूद लोग भी उसके इस डांस को देखकर हंसने लगते हैं. दूल्हा इतने जोश में होता है कि वह अकेले ही डांस पर लगा रहता है. वो रुकना ही नहीं चाहता. दूल्हे का यही अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Chipko Movement: हॉलिवुड अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने चिपको आंदोलन के लिए की भारतीय ग्रामीण महिलाओं की सराहना, पोस्ट वायरल