बिना बताए घर से निकल रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने सबक सिखाने के लिए उठा ली ईट, इंटरनेट पर वायरल हुआ 'क्लेश' का VIDEO
दरअसल पति सूटकेस लेकर अपने काम पर वापस लौट रहा था. लेकिन उसने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को नहीं दी और ना ही उससे जाने के लिए इजाजत ली.
![बिना बताए घर से निकल रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने सबक सिखाने के लिए उठा ली ईट, इंटरनेट पर वायरल हुआ 'क्लेश' का VIDEO Viral Video Husband Going Back To Work Without Taking Permission Wife Picked Up Brick बिना बताए घर से निकल रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने सबक सिखाने के लिए उठा ली ईट, इंटरनेट पर वायरल हुआ 'क्लेश' का VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/98f8b1eeeb3d96258a5ca2aed65fc0bf1699336849885635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पति-पत्नी के बीच क्लेश का सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार बात सिर्फ कहासुनी और जुबानी बहस तक आकर रुक जाती है. जबकि कई बार दोनों पक्षों के बीच मुद्दा इतना गरमा जाता है कि बात हाथापाई और मार-पिटाई तक आ जाती है. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही पति-पत्नी के बीच झगड़े का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक दंपति के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पति सूटकेस लेकर अपने काम पर वापस लौट रहा था. लेकिन उसने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को नहीं दी और ना ही उससे जाने के लिए इजाजत ली. पत्नी को जब पति के वापस काम पर लौटने के बारे में पता चला तो वह आगबबूला हो गई. वह ठीक उसी वक्त पर अपने पति के सामने आ गई, जब वो घर से सूटकेस लेकर निकल रहा था. पत्नी ने पति को रोकने के लिए लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी.
पति ने हाथ में उठाई ईट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुस्साए पति ने पत्नी को सबक सिखाने के लिए सीधा हाथ में ईट उठा ली. हालांकि वह उसे मारता नहीं, बल्कि ईट को नीचे गिरा देता है. नीचे गिराई गई ईट को अब पत्नी उठा लेती है और पति को मारने के लिए आगे बढ़ती है. हालांकि वह जब तक उसे मारती, तब तक ईट उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई. इसके बाद पति उसे नीचे झुकाकर उसके पीठ पर कई झापड़ मारता है और सूटकेस लेकर जाने लगता है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये प्लान्ड वीडियो है.
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन्स
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी सर्कुलेट हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसपर अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'डोनो कॉमेडी कर रहे हैं. मेरे ख्याल से ये एक नाटक है.' जबकि दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर मेरी शादी के बाद ऐसी लड़ाई नहीं हुई तो मैं डिवोर्स ले लूंगी'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'भगवान ऐसी जोड़ी को सलामत रखे.'
ये भी पढ़ें: सैलून में बाल कटवाने पहुंचे थे दो क्लाइंट, सूट-बूट पहने बार्बर ने चप्पल से पीट-पीटकर कर डाला बुरा हाल- VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)