Watch : पत्नी कार में अचानक गाने लगी जोर-जोर से गाना, इस पर पति ने जो किया वो देख सोशल मीडिया पर सब ले रहे मौज
Viral Video : सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पत्नी कार में जोर-जोर से एक्टिंग के साथ गा रही होती है, वहीं पति बगल में बैठे होने के बाद भी पत्नी को कोई रिएक्शन नहीं देता.
![Watch : पत्नी कार में अचानक गाने लगी जोर-जोर से गाना, इस पर पति ने जो किया वो देख सोशल मीडिया पर सब ले रहे मौज Viral Video : Husband Reaction on Wife Singing Act getting viral, watch full video Watch : पत्नी कार में अचानक गाने लगी जोर-जोर से गाना, इस पर पति ने जो किया वो देख सोशल मीडिया पर सब ले रहे मौज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/1139f0d887bacf5775a78e1939d68f49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : गाना ऐसी चीज है जिसे हर कोई गुनगुनाता है, चाहे फिर किसी को सुर ताल की जानकारी हो या न हो. खाली समय में, ट्रैवल के दौरान या फिर नहाने के वक्त आपने अक्सर कई लोगों को गुनगुनाते देखा होगा, लेकिन कभी कभी कुछ लोग ऐसी जगह पर भी गाने लगते हैं जिससे दूसरे परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पत्नी कार में जोर-जोर से एक्टिंग के साथ गा रही होती है, वहीं पति बगल में बैठे होने के बाद भी कोई रिएक्शन नहीं देता. उसका चेहरा देखकर लगता है मानो वह परेशान हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही पति पर कमेंट भी कर रहे हैं.
क्या है विडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखता है कि पति और पत्नी कार में सवार होकर कहीं जा रहे हैं. पत्नी भी आगे की सीट पर बैठी हुई है. कार में गाना बज रहा है. इस बीच पत्नी अचानक उस गाने को जोर-जोर से गाने लगती है. वह गाने के साथ एक्टिंग भी करती है. इस दौरान सबसे हैरान करने वाली और हंसाने वाली चीज उसके बगल में बैठे पति की प्रतिक्रिया होती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: कोल्ड ड्रिंक की बोतल थी दरवाजे के उस पार, बंदर ने उसे पाने के लिए लगाया गजब जुगाड़
अनजान बनकर बैठा रहता है पति
दरअसल पति बगल में बैठने के बाद भी इतनी तेज आवाज में गा रही पत्नी को कोई रिएक्शन नहीं देता है. न उसके चेहरे पर कोई मुस्कान नजर आती है और न ही गुस्सा. उसका चेहरा देखकर लगता है मानो वह पत्नी के साथ नहीं, बल्कि किसी अजनबी महिला के साथ बैठा है. इस कुछ सेकेंड के वीडियो को करीब 2800 लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: फोटो खिंचाते वक्त दोस्त खींच रहा था गाल, दूल्हे को आया गुस्सा और थप्पड़ मारकर कर दिया उसी को लाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)