एक भारतीय व्यक्ति ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी वजह से उसकी देशभर में तारीफ हो रही है. मार्शल आर्ट में दक्ष के वी सैदालवी ने ननचाकू का इस्तेमाल करके 68 नारियल को तोड़ डाला. यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सैदालवी ने इन सभी नारियलों को तब तोड़ा, जब ये लोगों के सिर पर रखे हुए थे. यह कारनामा करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट में बताया गया है कि सैदालवी ने एक मिनट में ही 68 नारियल तोड़ डाले.


जानकारी के मुताबिक, लोगों के सिर पर नारियल रखा गया था, जिसे सैदालवी को ननचाकू की मदद से तोड़ना था. उन्होंने ये कारनामा एक मिनट में ही करके गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया. बता दें 68 नारियल तोड़कर सैदालवी ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल की शुरुआत में इटली में सैदालवी ने 'Lo Show Dei Record' नाम के एक टैलेंट शो में 42 नारियल तोड़े थे. जबकि इस बार उन्होंने 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.


सैदालवी ने फटाफट तोड़ डाले सारे नारियल


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सैदालवी नारियल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 लोग काली टीशर्ट पहनकर गोलाई में बैठे हैं, जिनके सिर पर नारियल रखे गए हैं. जबकि सैदालवी 6 लोगों के बीच ननचाकू लेकर खड़े हैं. जब सैदालवी को 'गो' कहा जाता है, तब वो जल्दी-जल्दी युवकों के सिर पर रखे नारियलों को ननचाकू से तोड़ने लग जाते हैं. जिसका नारियल फूट जाता, वह दोबारा नया नारियल अपने सिर पर रख लेता. 



कर्नाटक के रहने वाले हैं सैदालवी 


जिस वक्त सैदालवी नारियल तोड़ रहे थे, उस वक्त वहां कई दर्शक भी मौजूद थे, जो लगातार शॉक्ड रिएक्शन दे रहे थे. सैदालवी ने एक-एक करके कुल 68 नारियल फोड़ दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. बता दें कि सैदालवी कर्नाटक के मद्दुर जिले के निवासी हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए ननचाकू का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया. कई बार सिर पर नारियल लेकर बैठे लोगों को डरते हुए भी देखा गया. हालांकि सैदालवी ने कहीं भी अपने ननचाकू को भटकने नहीं दिया और बखूबी इस रिकॉर्ड को पूरा किया. 


ये भी पढ़ें: कपल ने चलती कार के रूफ पर खुलेआम किया किस, इंटरनेट पर भड़का लोगों का गुस्सा- Viral VIDEO