Watch : 'जॉनी का दिल तुम पे आया जूली' गाने पर यह धांसू डांस देख आपका भी दिल आ जाएगा इस गार्ड पर
Viral Video : JNU के एक सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेएनयू कैंपस में ही गार्ड 'जूली-जूली, जॉनी का दिल तुम पे आया जूली' गाने पर धांसू डांस करता दिख रहा है.
Watch Video : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, लेकिन चर्चा की वजह कोई पॉलिटिकल या विवादास्पद मुद्दा नहीं, बल्कि डांस का वीडियो है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेएनयू कैंपस का एक सिक्योरिटी गार्ड 'जूली-जूली, जॉनी का दिल तुम पे आया जूली' गाने पर जिस धमाकेदार अंदाज में डांस करता दिख रहा है, उससे न सिर्फ वहां के स्टूडेंट्स बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग वाह-वाह कर रहे हैं.
बिना रुके शानदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जेएनयू डांस क्लब में रिकॉर्ड किया गया है. डांस क्लब में कुछ स्टूडेंट्स हैं, साथ ही वहां एक सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा है. अचानक स्टूडेंट्स म्यूजिक प्ले करते हैं और गार्ड से डांस करने के लिए कहते हैं. गार्ड फौरन ही 'जूली-जूली, जॉनी का दिल तुम पर आया जूली' पर डांस शुरू कर देता है. उसके एक-एक स्टेप्स शानदार नजर आते हैं. इन्हें देखकर वहां मौजूद छात्र भी चीयर्स करने लगते हैं. बिना रुके ही सिक्योरिटी गार्ड अपना डांस जारी रखता है.
The Art of an artist never dies!!!!....
— JNU ROUND TABLE (@Jnuroundtable) December 7, 2021
Dance of JNU security guard ji🔥🔥.... #artist #JNU @JNU_Photos @ndtv @ScoopWhoop @TheLallantop pic.twitter.com/fUrrzYMCZl
ये भी पढ़ें
Watch: दूल्हा-दुल्हन के सामने लड़का कर रहा था डांस, स्टंट करने के चक्कर में हो गया हादसा
लोग जमकर कर रहे शेयर
इस बीच उसका डांस देखकर एक छात्र भी उसे जॉइन करता है और वह भी उसके साथ झूमने लगता है, दोनों की जुगलबंदी गजब लगती है. इस वीडियो को ट्विटर पर जेएनयू डांस क्लब द्वारा ही शेयर किया गया है. गार्ड के टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है और सब उसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Watch: लड़की ने 'मैं शराबी-मैं शराबी' गाने पर किया ऐसा डांस कि दूसरे लोग भी नाचने में हो गए ‘टल्ली’