Viral Video Jyotiraditya Scindia in Gwalior: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आजकल अपने शहर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैं. यहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैदान में क्रिकेट भी खेला. इस दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खूब दौड़ भी लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


हालांकि, रेस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो के सामने आते ही वायरल हो गया. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्टेडियम में दौड़ लगा रहे उनके एक समर्थक रेस के दौरान खुद को संभाल नहीं पाए और वो लड़खड़ा कर गिर पड़े. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ स्टेडियम में दौड़ लगा रहे हैं. इसी बीच, सिंधिया से रेस लगाते हुए उनके एक समर्थक का पैर लड़खड़ा गया, जिससे वे भीड़ के बीच गिर पड़े.









गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से वो सीधा यहां के शंकरपुर में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गए. स्टेडियम पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और जमकर क्रिकेट खेला. वहीं उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक ये स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा और कोशिश रहेगी कि जनवरी 2023 में इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाए.







रूपसिंह स्टेडियम में खेले जाते थे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच


पहले ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाते थे. सचिन तेंदुलकर ने यही एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन बीसीसीआई ने नियम बदल दिया, जिसके अनुसार इंटरनेशनल मैच केवल उन संस्थाओं को मिलेगा जिनका खुद का स्टेडियम हो. इसी नियम के बनने के बाद इस स्टेडियम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, अब इस स्टेडियम के बनाए जाने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द यहां पर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


CDS Bipin Rawat Last Video Message: अपने आखिरी सार्वजनिक संदेश में क्या बोले थे CDS बिपिन रावत? वीडियो आया सामने


Omicron: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5 नए मामले, इन राज्यों में मिले मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 38