पशु बलि अनुष्ठान के नाम पर पशुओं के साथ क्रूरता के अब तक कई मामले देखे गए हैं. अब ताजातरीन मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. कानपुर में एक शख्स पशु की सरेआम बेखौफ होकर बलि देता नजर आया है. जब एक महिला की नजर इस अनुष्ठान पर पड़ी, तो उसने तुरंत शख्स को लताड़ना शुरू कर दिया और उससे कहा कि वह पशु के बच्चे को आजाद कर दे. लेकिन शख्स ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि 'ये पूजा भंग मत करो'.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शख्स को पशु बलि अनुष्ठान रोकने और पशु को छोड़ देने की अपील करती नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने हाथों में पशु के मासूम बच्चे को दबोचा हुआ है. जबकि बगल में बैठा दूसरा शख्स अनुष्ठान की तैयारियां कर रहा है. जब महिला ने शख्स से पशु को छोड़ने को कहती है तो वह तुरंत ऐसा करने से इनकार कर देता है. शख्स अपनी गलती मानने के बजाय महिला से ऐंठकर बात करने लगता है.
"दरोगा बुला लो...मुझसे बहस मत करो"
वीडियो में महिला कह रही है कि "पुलिस बुलाऊं मैं. आप इसको (पशु को) छोड़िए." इसके जवाब में शख्स कहता है कि "पुलिस नही दरोगा बुला लो. मुझसे यहां खड़े होकर बहस मत करो." महिला कई बार पशु को छोड़ने की अपील करती हैं, लेकिन अहंकारी शख्स बार-बार महिला को बहस ना करने का बोलकर जाने के लिए कह देता है. महिला आगे कहती है कि "आप किसी के बच्चे को मारकर कैसे पूजा कर सकते हैं. वो मर जाएगा. क्या आप अपने बच्चे को मार सकते हैं? नहीं मार सकते न? तो किसी और के बच्चे को कैसे मार सकते हैं." महिला द्वारा यह कहे जाने के बाद शख्स कुछ देर तक उसका मुंह ताकता रहता है.
तमाशबीन बने रहे लोग
अंत में महिला उससे उसका नाम पूछती है. शख्स ने अपना नाम ललित वर्मा बताया और कहा कि "जाओ ढूंढ लो भैरवपुर में और मेरे नाम पर रिपोर्ट लिखवा दो." इसके बाद महिला पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ जाती है और शख्स अपने पशु बलि अनुष्ठान को पूरा करता है. जिस वक्त ये पूरी घटना हुई, तब वहां और भी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर शख्स को रोकने की कोशिश नहीं की और ना ही महिला का सपोर्ट किया.