नशे में धुत लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसका अफसोस उन्हें हमेशा होश में आने के बाद होता है. नशे की हालत में इंसान का दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता. उन्हें इस बात एहसास ही नहीं होता कि वह जो कर रहे हैं, वो सही है या गलत. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक शख्स अपनी ही जिंदगी को खतरे में डालता नजर आ रहा है. यह वीडियो इतनी खौफनाक है कि इसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप सकती है.


दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने इतनी शराब पी ली कि उसे इस बात का होश ही नहीं रहा कि वह अपने गले में किसे लपेटकर ले आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने गले में अजगर लपेटकर सीधा पेट्रोल पंप पहुंच गया और वहां मौजूद कर्मियों से कहने लगा कि वह अजगर के साथ उसकी फोटो ले लें. शख्स नशे की हालत में पेट्रोल पंप पहुंचा था. उसे किसी भी बात का होश नहीं था. उसने इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पी ली थी कि चलते वक्त उसके पैर लड़खड़ाने लग गए. अजगर का भार काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से शख्स लड़कड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा. 


जमीन पर गिर पड़ा नशे में धुत शख्स


सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात को यह है कि शख्स गिरने के बाद उठा ही नहीं और जमीन को ही अपना बिस्तर समझ बैठा. उसकी ये हरकत पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी देख रहे थे. जब शख्स अजगर को लेकर जमीन पर गिरा तब कर्मचारी उसके पास आए और एक बोरी की मदद से अजगर को उसके गले से निकाला. अजगर ने भी आसानी से शख्स की गर्दन को छोड़ दिया और वहां से भाग गया. 



सेल्स पर्सन ने बचाई जान


फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम चंद्रन है, जो केरल के कन्नूर का रहने वाला है. जिस पेट्रोल पंप पर शख्स आया था, वो वालापट्टनम में स्थित है. पेट्रोल पंप के एक सेल्स पर्सन ने बताया कि उसका कभी-भी सांप से पाला नहीं पड़ा था. लेकिन जब उसने चंद्रन को अजगर से जूझते हुए देखा तो वह तुरंत बोरी लेकर उसकी मदद करने के लिए भागा. उसने अजगर की पूछ पकड़कर खींचा, जिसके बाद अजगर ने शख्स का गला छोड़ दिया और रेंगकर वहां से चला गया. सेल्स पर्सन ने बताया कि उसे डर लग रहा था, लेकिन जब शख्स की जान को खतरे में पड़ते हुए देखा तो उसने कुछ नहीं सोचा और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा.


ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में जाकर ठूस-ठूसकर खाना खाता था शख्स, जब बिल देने की बात आती तो पकड़ लेता था दिल, ऐसे खुली पोल