दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों की जब भी गिनती होती है, तो उसमें किंग कोबरा या कहें नागराज सांप का जिक्र जरूर होता है. ये सांप बेहद ही जहरीला और खतरनाक माना जाता है. मतलब साफ है कि अगर इसने डस लिया तो इलाज तक पहुंचने से पहले ही इंसान की मौत हो सकती है. किंग कोबरा का हाल ही में एक ऐसा डरावना वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में खाना बनाने में व्यस्त महिला पर किंग कोबरा को अटैक करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो बहुत ही डराने वाला है. 


थाईलैंड में एक महिला आराम से बैठकर खाना बना रही होती है, तभी पीछे से आ रहा किंग कोबरा उसके ऊपर अटैक कर देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला चूल्हे के पास बैठकर खाना बना रही है. तभी खेत से अचानक एक किंग कोबरा निकलकर आ जाता है. इस सांप की लंबाई 12 फीट बताई गई है, जो पीछे से रेंगते हुए महिला के सामने आता है और फिर अपना फन फैलाकर उसके सामने खड़ा हो जाता है. जैसे ही सांप महिला को डसने वाला होता है, ठीक तभी महिला की नजर उसपर पड़ जाती है. जब तक वो महिला को डस पाता, तब तक महिला वहां से उठकर भाग जाती है.   



महिला के सामने आ गया कोबरा


दरअसल, महिला पर किंग कोबरा के हमले का पूरा वाकया पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वह पीछे से आहिस्ता-आहिस्ता रेंगते हुए आगे बढ़ता है. फिर बिना किसी उकसावे के एक दम से वह महिला के ऊपर धावा बोल देता है. महिला कुर्सी पर बैठी है और कोबरा नीचे से गुजरते हुए उसके सामने आता है. वह फन उठाता है और अपने गुस्से को जाहिर करते हुए अटैक करता है. 




सांप को देखते ही भाग निकली महिला


सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये रही है कि इस सांप को किसी ने उकसाया भी नहीं था. आमतौर पर कोबरा तभी हमला करते हैं, जब उन्हें उकसाया जाए. मगर इस सांप ने बिना उकसावे के ही महिला को अपना शिकार बनाना चाहा. हालांकि, गनीमत ये रही कि जब तक कोबरा महिला को मौत की नींद सुला पाता, वह तुरंत पीछे हट गई. इस वजह से वह सांप के जहर से बच गई. 


ये भी पढ़ें: इस देश में लोगों पर चढ़ा 'कुत्ता' बनने का खुमार! भौंक और सीटी मारकर कर रहे बातें, सामने आया VIDEO