Viral Video: होटल की सैर करते शेर का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हैरान हुए लोग
गुजरात के जूनागढ़ में शेरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है. यहां के एक होटल का सीसीटीवी फुटेज इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शेर को होटल का गेट कूद कर एंट्री लेते देखा जा सकता है.
नई दिल्लीः गुजरात के जूनागढ़ में शेरों की भरमार देखने को मिलती है. यहां से शेरों से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. आए दिन अब शेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शहर में शेर बिना किसी डर के घुमते देखे जा सकते हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक शेर को रात के समय एक होटल की सैर करते देखे गया है.
गुजरात से सामने आया यह वीडियो जूनागढ़ का बताया जा रहा है. जिसमें होटल की सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि एक शेर ने रात के समय होटल के मेन गेट को एक बार कूद कर एंट्री ली, जिसके बाद वह अलग-अलग सीसीटीवी में होटल के अंदर घूमते पाया गया. इस वीडियो को Udayan Kachchhi ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Lions in the city of Junagadh is a regular affair nowadays. @ParveenKaswan @susantananda3 @CentralIfs pic.twitter.com/o2PtLiXmui
— Udayan Kachchhi (@Udayan_UK) February 10, 2021
सोशल मीडिया पर सामने आए शेर के इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. एक वीडियो में शेर को होटल के अंदर आते देखा जा सकता है. जिस वक्त वह होटल के अंदर जाता है उस समय वहां पर गेटकीपर अपने शेल्टर में बैठा हुआ रहता है. वहीं दूसरे वीडियो में शेर को होटल की पार्किंग एरिया में घूमते देखा जा सकता है.
— Udayan Kachchhi (@Udayan_UK) February 10, 2021
एक अन्य वीडियो में शेर पार्किंग से बाहर आकर होटल के अंदर घूसता है लेकिन जल्द ही वापस बाहर की ओर आ जाता है. अंतिम वीडियो में शेर को होटल का मुआयना करने के बाद बाहर जाते देखा जा सकता है. शेर जिस गेट से होटल में एंट्री करता है उसी गेट को कूदकर पार कर जाता है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में दीप सिद्धू खोल रहा है लाल किले पर हुई हिंसा का राज, ये है इकबालिया बयान