शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है. अगर आप जंगल में हैं, तो कभी नहीं चाहेंगे कि आपका सामना किसी शेर से हो जाए. अगर बात शेरों के झुंड की आ जाए, तो फिर यही दुआ करनी चाहिए कि उनसे तो कभी पाला न पड़े. हालांकि, ये तो बात हुई इंसानों की, जिनके पास शेरों से बचने का ऑप्शन है, क्योंकि वह शहरों में रहते हैं. मगर जंगल में रहने वाले जानवरों के साथ ऐसा नहीं है. उनका तो शेर से सामना होना ही है. ऐसा ही कुछ एक जिराफ के साथ हुआ है. 


दरअसल, यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक जिराफ की जान भूखे शेरों से बाल-बाल बचती है. वह एक या दो नहीं, बल्कि 20 भूखे शेरों को चकमा देकर अपनी जान बचाता है. ये घटना अफ्रीकी देश बोत्सवाना में सामने आई है. जिराफ और शेरों के इस वीडियो को 28 साल के डेविड शेर ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. 


शेरों के झुंड ने पीछे से किया हमला


यूट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 के करीब शेरों का झुंड धीरे-धीरे एक जिराफ की ओर बढ़ रहा है. दूसरी ओर इस बात से बेखबर जिराफ आराम से पानी पी रहा है. उसे इस बात की भनक भी नहीं है कि जिस तरह से वह अपनी प्यास बुझा रहा है. उसी तरह से कुछ शेर उसे खाकर अपनी भूख भी मिटाना चाहते हैं. कुछ सेकेंड बाद जिराफ की ओर बढ़ रहे शेरों की रफ्तार तेज होने लगती है. वह बहुत तेज-तेज से दौड़ते हुए शेर के करीब आने लगते हैं. 



जिराफ ने ऐसे बचाई अपनी जान


जिराफ को जैसे ही इस बात की भनक लगती है, वह अलर्ट हो जाता है. वह तुरंत उल्टी दिशा में भागने लगता है, ताकि उसकी जान बच जाए. ये देखकर कुछ देर के लिए शेरों का झुंड कंफ्यूज हो जाता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जिराफ तेजी से भागते हुए कुछ पेड़ों के बीच से गुजरते हुए एक खुली जगह पर पहुंच जाता है. इस दौरान खूंखार शेर पीछे ही छूट जाते हैं. इस वीडियो को 7 नवंबर को पोस्ट किया गया था, तब से अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Snake Island: कहानी ऐसे द्वीप की, जहां हर कदम पर मिलते हैं जहरीले सांप, आखिर कहां है ये आईलैंड?