Child Video Viral: सोशल मीडिया पर बच्चे से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इन वीडियोज़ को लोग देखना भी काफी पसंद करते हैं. क्योंकि उनमें उनके क्यूट एक्सप्रेशन और इंप्रेसिव जेस्चर देखने को मिलते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका मूड अगर खराब होगा तो वो अच्छा हो जाएगा. यह वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जो अपनी मां की गोद में डीजे की बीट एन्जॉय कर रहा है. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा मां की गोद में खेल रहा होता है. जबकि कुछ लोग लाइन में खड़े होकर एक्सरसाइज कर रहे होते हैं. एनर्जेटिक एक्सरसाइज के लिए डीजे की बीट का सहारा लिया जाता है. सभी लोग डीजे की बीट के मुताबिक एक्सरसाइज कर रहे होते हैं. बच्चा भी इन लोगों को देख रहा होता है. जैसे ही उसके कानों में डीजे की बीट पड़ती है, ठीक तभी उसका शरीर भी एनर्जी से भर जाता है और बच्चा भी जोशिले अंदाज में डांस करना शुरू कर देता है. हैरानी वाली बात यह है कि बच्चा मां की गोद में ही तेजी से हाथ-पैर मारना शुरू कर देता है. 



बच्चे के डांस की लोगों ने की तारीफ


इस क्यूट इंसिडेंट का वीडियो उसके नजदीक खड़ी एक महिला बना लेती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कितने जबरदस्त तरीके से डांस कर रहा है. एक बार को तो मां भी उसे देखकर चौंक गई. उन्हें अपने बच्चे को कसकर पकड़ना पड़ा, क्योंकि वह काफी तेजी से अपने हाथ-पैर हिला रहा था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने इस बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'स्मार्ट बेबी'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'माशाल्लाह, इस एक्साइटमेंट और स्ट्रेंथ को आशीर्वाद दें, जिसने बूढ़ी महिला को झकझोर कर रख दिया है.'


ये भी पढ़ें: 'अंतिम संस्कार' में बजा डीजे, शव को लेकर खुद ही नाचने लगे कंधा देने वाले लोग, देखें हैरान करने वाला ये Video