सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े एक से एक कई जबरदस्त वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद मन करता है कि बार-बार उस वीडियो को देखा जाए. बच्चे चूंकि मासूम होते हैं, इसलिए उनकी वीडियो स्क्रिप्टेड होने के चांसेस कम रहते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक बच्ची का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गली में कचरे वाली गाड़ी आई है. यह गाड़ी जब भी आती है, तब लोगों को सूचित करने के लिए यह गाना बजाया जाता है, ताकि लोग अपने-अपने घर का कचरा लेकर आ जाएं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दिल्ली के किसी इलाके में यह गाड़ी आई थी, जिसमें 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना बज रहा था. जब यह गाड़ी आई तब बच्ची गली में ही खड़ी थी. जैसे ही यह गाना बजा, बच्ची तुरंत दोनों हाथ उठाकर डांस करने लगी. 


बच्ची को देखकर बड़े भी बन गए बच्चे


अपने घरों से कचरा लेकर फेंकने के लिए निकल रहे लोग भी उसका डांस देखकर खुश हो गए. कई लोगों ने बच्ची को मोटिवेट करने के लिए उसके तरीके से डांस करना शुरू कर दिया. यहां तक कि कचरे वाली गाड़ी का ड्राइवर भी बाहर निकलकर डांस करने लगा. जिस वक्त बच्ची डांस कर रही थी, उस वक्त एक शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो को youngbitesofficial नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. 



35 लाख से ज्यादा व्यूज़


वीडियो पर अब तक 35 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. जबकि 3 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, 'सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस बच्ची को देखकर बड़े भी बच्चे बन गए.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ऐसे ही नाचना चाहती हूं, लेकिन अब ये गाड़ी वाले अच्छा गाना नहीं बजाते.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसे पॉजिटिव पड़ोसी तो मैं भी डिजर्व करती हू.'


ये भी पढ़ें: नशे में धुत लड़के ने 'मजे-मजे' में तोड़ डाला सड़क पर चल रही कार का शीशा, भुगतना पड़ा गंभीर खामियाजा- VIDEO