Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो में सबसे ज्यादा संख्या डांस वीडियो की होती है. ऐसे में आए दिन यूजर्स को सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की भरमार देखने को मिलती रहती है. हाल ही में एक बच्ची को गली में डांस करते देखा जा रहा है. जिसके एक्सप्रेशन देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों की धाक सी जम गई है. देश के साथ ही विदेशों में भी लोगों को बॉलीवुड सॉन्ग पर थिरकते देखा जाता है. ऐसे में इन दिनों अभिनेता सलमान खान की साल 1999 में आई फिल्म 'हेलो ब्रदर' का एक सॉन्ग काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने की बीट पर एक छोटी सी बच्ची को थिरकते देखा जा सकता है.






डांस मूव्स देख यूजर्स हारे अपना दिल


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक बच्ची सलमान खान की फिल्म 'हैल्लो ब्रदर' के सॉन्ग 'चांदी की डाल पर सोने का मोर' पर थिरकते दिखाई दे रही है. सॉन्ग की बीट पर बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.


डांस स्टेप्स से जीता दिल


फिलहाल 'चांदी की डाल पर सोने का मोर' सॉन्ग की 'मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड जा गली छोड के' लाइन पर फिल्माए गए इस सॉन्ग पर बच्ची का डांस दिल जीत लेने वाला है. जिसने सोशल मीडिया पर हर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो को कई यूजर्स लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं. यहीं वजह है कि बच्ची के डांस का यह वीडियो यूजर्स के दिलों में जगह बना रहा है.


यह भी पढ़ेंः ​कोरियन स्टाइल में देसी ब्वॉयज ने किया बॉलीवुड गाने पर डांस