Watch Video: पाकिस्तान का एक ट्रेन ड्राइवर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सुर्खियां बटोरने की असल वजह उसके द्वारा की गई एक अजीब हरकत है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. दरअसल इस ड्राइवर ने ऐसा कारनामा किया, जिसके बारे में सुनकर लोगों की हंसी निकल रही है. हालांकि उसकी इस लापरवाही पर पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कार्रवाई करते हुए उसे और उसके सहायक को नौकरी से निकाल दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर इस ड्राइवर ने ऐसा क्या किया था, जिसकी वजह से उसे ये सजा मिली है.
लाहौर स्टेशन का वीडियो
दरअसल इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ. इस वीडियो में एक शख्स लाहौर स्टेशन पर हाथ में दही लेकर आता दिख रहा है, जबकि वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि यह पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर (Loco Pilot) के असिस्टेंट हैं और इन लोगों ने दही लेने के लिए यहां ट्रेन रोकी है. अब ये दही लेकर ट्रेन लेकर जाने को तैयार है. असिस्टेंट के बैठते ही ड्राइवर ट्रेन को स्टेशन से लेकर निकल जाता है. वहीं वीडियो बनाने वाला कहता है कि ये ड्राइवर घर से दही लेने निकले थे. यह पूरा वीडियो 32 सेकेंड का है, इस वीडियो को देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और ड्राइवर की लापरवाही पर गुस्सा भी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है.
रेल मंत्री ने नौकरी से हटाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री आजम खान स्वाती ने ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) राणा मोहम्मद शहजाद और उसके असिस्टेंट को निलंबित कर दिया है. रेल मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. व्यक्तिगत उपयोग के लिए राष्ट्रीय संपत्ति के इस्तेमाल की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Watch : 'जॉनी का दिल तुम पे आया जूली' गाने पर यह धांसू डांस देख आपका भी दिल आ जाएगा इस गार्ड पर