आजकल प्रैंक वीडियो बनाना बहुत कॉमन बात हो गई है. न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में कई लोग प्रैंक वीडियो शूट करते हैं. कई लोग प्रैंक को एन्जॉय करते हैं तो कुछ लोगों को इसकी वजह से असुविधा होती है. आपने ऐसे तमाम प्रैंक वीडियोज़ देखे होंगे, जिनकी वजह से आसपास के लोग बहुत डर जाते हैं. कई बार तो इसके कारण लात-घूसे भी चलते देखे गए हैं. लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग इसे शूट करते हैं. अब बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरु मेट्रो में प्रैंक वीडियो शूट कर महिलाओं को डराना एक प्रैंकस्टर को भारी पड़ गया है.
इस प्रैंकस्टर की पहचान 23 साल के प्रज्वल के रूप में की गई है. प्रज्वल मूडलापाल्या का रहने वाला है. उसपर आरोप है कि उसने मेट्रो में और स्टेशन के एस्केलेटर पर प्रैंक वीडियो शूट कर लोगों को डराने की कोशिश की. उसने अपने खराब स्वास्थ्य का बहाना बनाकर ऐसा दिखाया कि वो एस्केलेटर से गिर जाएगा. जबकि ये सिर्फ एक प्रैंक था. हालांकि इस प्रैंक की वजह से एस्केलेटर पर उसके पीछे खड़ी महिलाएं डर गईं. सिर्फ इतना ही नहीं, शख्स ने एस्केलेटर के अलावा, मेट्रो के अंदर भी लोगों को डराने की कोशिश की. इसकी जानकारी जब बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को मिली तो शख्स पर तुरंत कार्रवाई की गई.
इंस्टाग्राम से हटाया गया वीडियो
अधिकारियों ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन का रुख करने का फैसला लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया. BMRCL ने अपने एक बयान में कहा कि महिलाओं को डराना स्वीकार्य नहीं है. यही वजह है कि हमने पुलिस से यह अपील की है कि उसके खिलाफ कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इस बवाल के बाद प्रैंकस्टर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है.
लगाया गया जुर्माना
मेट्रो अधिकारियों ने यह भी बताया कि शख्स पर इस मामले में 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कर्नाटक पुलिस ने प्रज्वल का पता इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में दिख रही उसकी बाइक की नंबर प्लेट से लगाया था. बता दें कि प्रज्वल अक्सर इस तरह के प्रैंक वीडियो शूट करते रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर कई प्रैंक वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें वो अलग-अलग तरीके से लोगों को डराते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सड़क पर घूमती नजर आई M3GAN की भूतनी , डर के मारे छूटे लोगों के पसीने, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये VIDEO