Viral Video: गले में खाना फंसने से बेहोश हुआ शख्स, वेटर और पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान, वीडियो होने लगा वायरल
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया कि कस्टमर के पीछे बैठी महिला को कस्टमर का ये बर्ताव अजीब लगा, जिसे नोटिस करते हुए वो फौरन आगे बैठे कस्टमर को देखने पहुंची.
Viral Video: खाते वक्त खाने का टुकड़ा गले में फंस जाना कितना पीड़ादायक होता है इसका अनुभव तो कभी नी कभी आपको भी जरूर हुआ होगा. ऐसे समय में बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ होना आम है. लेकिन कई बार ये घटना लोगों की जान भी ले सकती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर एक बार को तो आप जरूर डर जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टुरेंट में खाना खा रहे एक व्यक्ति के गले में खाना अटक जाता है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो ब्राजील के साओ पाओला का है. जहां 38 साल के एक कस्टमर के गले में खाना खाने के दौरान खाने का टुकड़ा अटक जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाना अटकने से उसे सांस लेने में तकलीफ होती है और वह कुछ ही समय में बेहोश हो जाता है. वीडियो में दिखाया गया कि कस्टमर के पीछे बैठी महिला को कस्टमर का ये बर्ताव अजीब लगा, जिसे नोटिस करते हुए वो फौरन आगे बैठे कस्टमर को देखने पहुंची. इस बीच वहां कुछ अन्य लोग भी आ गए थे. सभी चिंतित लोग बेहोश पड़े उस व्यक्ति हो उठाने की कोशिश में लगे थे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वेटर को बुलाया. वेटर ने बेहोश कस्टमर को देखते ही उसे पीछे से पकड़कर जोर-जोर से झटका देना शुरू कर दिया.
A waiter and a highway police officer saved the life of a 38-year old man who passed out after choking on his food at a restaurant in São Paulo, Brazil last Friday.
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) December 2, 2021
pic.twitter.com/LlHa3uwrE9
शख्स के गले में फंसा खाना बाहर आ जाता है
तभी एक पुलिस अफसर वेटर के साथ मिलकर बेहोश कस्टमर को जोर से झटका देते हैं जिसके बाद शख्स के गले में फंसा खाना बाहर आ जाता है और वह व्यक्ति फिर से सांस लेना शुरू कर देता है. इस तरह वेटर और पुलिसवाला दोनों मिलकर इस शख्स की जान बचा लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अपलोड होने के साथ ही इस वीडियो को लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने वेटर और पुलिस वालें को कस्टमर की जान बचाने के लिए 'Hero' कहकर संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: