ट्रेन जब किसी स्टेशन पर आकर रुकती है, तब अक्सर चाय बेचने वाले, पानी बेचने वाले या चना और स्नैक्स बेचने वाले लोग उसमें चढ़ जाते हैं. कई बार तो ये लोग चलती ट्रेन को दौड़कर पकड़ने या उतरने की भी कोशिश करते नजर आते हैं. माना कि सारा खेल अनुभव का होता है, लेकिन हादसा कभी किसी को बताकर नहीं होता. ये कहीं भी, कभी भी और किसी के साथ भी हो सकता है, फिर चाहे वो व्यक्ति अपने काम में कितना भी अनुभवी क्यों न हो. लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझते. उनमें इतना ओवरकॉन्फिडेंस होता है कि वे बिना कुछ सोचे समझे अपनी जिंदगी के साथ रिस्क ले बैठते हैं.
अब जरा इस वायरल वीडियो को देखिए. ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है और अपनी पूरी रफ्तार में भाग रही है. लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद इसमें चढ़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. पहले एक शख्स खाने की टोकरी लेकर चलती ट्रेन में चढ़ता है. इसके बाद पीछे से पानी बेचने वाला दूसरा शख्स ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगता है. हालांकि वह जैसे ही ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाता है. वो तो गनीमत यह रही कि शख्स का शरीर ट्रेन के पहियों के नीचे नहीं आया. वह पटरी से काफी दूर जमीन पर गिरा, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई.
लोग रोजाना करते हैं ऐसी लापरवाही
अगर शख्स पटरी की जद में आ जाता तो उसके साथ खौफनाक हादसा भी हो सकता था. ये कोई पहला शख्स नहीं है, जिसने इस तरह की लापरवाही की है. ऐसी लापरवाहियां रोजाना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलती हैं. कई बार तो इसकी वजह से लोगों की जान तक चली जाती है. लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स की आंखें भी फटी की फटी रह गईं. एक यूजर ने कहा, 'जिंदगी किसी के लिए भी आसान नहीं है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अपने परिवार के लिए इंसान मेहनत करता है.'
ये भी पढ़ें: Shocking! शिकागो में एक साथ 1000 से ज्यादा पक्षियों की हुई मौत, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? जानें