Watch: मसाला डोसा में Ice Cream डालकर शख्स ने बनाया रोल, ऐसा करामाती एक्सपेरिमेंट पहले नहीं देखा होगा
Viral Video: वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस डिश को खाने की भी इच्छा जताई है.
Watch Video: कहते हैं कि भोजन चाहे कितना भी स्वादिष्ट क्यों हो, लेकिन यदि वह दिखने में अच्छा नहीं है या फिर उसे ठीक ढंग से परोसा न जाए तो आपका उसे खाने का मन नहीं कर सकता. इसलिए आप देखेंगे कि रेस्त्रां और होटलों में भोजन की सजावट पर काफी ध्यान दिया जाता है, ताकि देखते ही इंसान की भूख बढ़ जाए. लेकिन दिल्ली के एक डोसा बनाने वाले ने डोसे के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जिसे देखने के बाद आप डोसा खाना तो नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इन शख्स को हैरान होकर जरूर देखेंगे.
शख्स ने बनाया मसाला डोसा आइसक्रीम रोल
दरअसल, इस शख्स ने मसाला डोसा में आइसक्रीम मिलाकर मसाला डोसा आइसक्रीम रोल तैयार किया है. उड़ गए न तोते, लेकिन यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वह शख्स एक तवे पर मसाला डोसा का कुछ हिस्सा डालता है और फिर उसमें आइसक्रीम मिला देता है. इसके बाद मिक्सचर को उसी तवे पर बिछा देता है और फिर उसे एक चमचे से खुरचता है और उसके रोल तैयार करता है. रोल को वह एक प्लेट में सजाता है और उन पर चटनी डालकर सर्व करता है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Lottery Price: केरल के 72 वर्षीय पेंटर का लगा बंपर जैकपॉट, जीती 12 करोड़ रुपये की लॉटरी, 5 घंटे पहले ही खरीदा था टिकट
वीडियो देखकर लोगों ने पकड़ा सिर
आखिर मसाला डोसा में आइसक्रीम कौन मिलाता है? यह सवाल लोगों के जहन में है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- दिल्ली का स्पेशल मसाला डोसा आइसक्रीम रोल. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Trending: सुंदर पिचाई ने शेयर की लंदन स्थित Google के नए ऑफिस की तस्वीरें, इस लग्जरी दफ्तर की कीमत उड़ा देगी होश