(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: शख्स ने बांसुरी पर बजाई भगवान की धुन...तो 'डांसिंग टॉकिंग कैक्टस' ने भी बांध दिया समां, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
इस वीडियो को दिव्यांश श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. दिव्यांश एक बांसुरी वादक है. वह अक्सर बांसुरी पर अलग-अलग धुन बजाकर इसका वीडियो बनाते हैं
डांसिंग कैक्टस टॉकिंग टॉय जब मार्केट में आया तो लोगों का सबसे मनपसंद खिलौना बन गया. बच्चे तो बच्चे बड़े भी इस खिलौने से खेलते और अपना मन बहलाते नजर आए. कुछ बच्चे तो इस खिलौने से डर भी जाते थे. हालांकि फिर भी इस खिलौने को लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर इस डांसिंग टॉकिंग कैक्टस से जुड़े कई इंटरेस्टिंग वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों इस खिलौने से जुड़ा एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी.
इस वायरल वीडियो में एक शख्स और डांसिंग टॉकिंग कैक्टस की जुगलबंदी देखी जा सकती है. दरअसल ये शख्स बांसुरी पर भगवान की धुन बजा रहा था. इसमें कोई शक नहीं कि शख्स बहुत ही खूबसूरती के साथ बांसुरी बजा रहा था. लेकिन इस वीडियो में ध्यान खींचने वाली बात यह रही कि जब शख्स ने बांसुरी पर धुन बजाई, तब डांसिंग टॉकिंग कैक्टस ने भी वही धुन बजाई. इस खिलौने के मधुर स्वर ने सभी लोगों का मन मोह लिया.
कैक्टस टॉकिंग टॉय के साथ की जुगलबंदी
इस वीडियो को दिव्यांश श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. दिव्यांश एक बांसुरी वादक है. वह अक्सर बांसुरी पर अलग-अलग धुन बजाकर इसका वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं. हालांकि उनकी एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें वो कैक्टस टॉकिंग टॉय के साथ बांसुरी पर जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया.
यूजर्स ने की दिव्यांश की तारीफ
वीडियो को देखने वाले एक यूजर ने कहा, 'क्या आप प्लीज इस वीडियो में बजाई गई पहली धुन पर पूरी एक वीडियो बना सकते हैं. ये मेरी पसंदीदा धुन है. प्लीज, प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है प्लीज.' जबकि दूसरे ने कहा, 'नमस्कार दिव्यांश. आपकी धुनों को सुनना बहुत मनमोहक और सुंदर लगता है. मैं सच में यह जानना चाहता हूं कि आप कितने सालों से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. आप वास्तव में एक प्योर स्टार हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सुपर्ब परफॉर्मेंस ब्रो.'
ये भी पढ़ें: अच्छा तो समंदर में ऐसे आता है भूकंप! स्कूबा डाइविंग के दौरान गोताखोरों ने रिकॉर्ड किया ये डरावना VIDEO