सिर पर बिना सपोर्ट के फ्रिज रखकर साइकिल चलाता नजर आया शख्स, VIDEO देखकर छूटे लोगों के पसीने
Viral Video: लोग अपने सिर पर ठीक से एक सिक्का भी बैलेंस नहीं कर पाते. जबकि इस शख्स ने एक भारी-भरकम फ्रिज को अपने सिर पर उठा लिया है, जो काफी चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं. अब इन दिनों एक बार फिर एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपने सिर के ऊपर फ्रिज उठाया हुआ नजर आ रहा है. जी हां आ सही सुन रहे हैं हम फ्रिज की ही बात कर रहे हैं. लोग अपने सिर पर ठीक से एक सिक्का भी बैलेंस नहीं कर पाते. जबकि इस शख्स ने एक भारी-भरकम फ्रिज को अपने सिर पर उठा लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं ये शख्स सिर पर फ्रिज लादकर साइकिल भी चला रहा है.
वायरल वीडियो न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिज़ी सड़क पर बेखौफ होकर साइकिल चला रहा है. साइकिल चलाते वक्त शख्स ने अपने सिर के ऊपर एक भारी-भरकम फ्रिज रख लिया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चला रहा है, जो एक बहुत ही मुश्किल काम है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो इतनी भारी चीज को अपने सिर पर इतनी अच्छी तरह से बैलेंस कर पाए, वो भी साइकिल चलाते-चलाते.
सिर पर रखा फ्रिज, फिर भी नहीं बिगड़ा बैलेंस
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स के सिर से फ्रिज एक बार भी नहीं फिसला. इतनी बार झटका लगने के बावजूद फ्रिज सिर पर जस का तस बना रहा. ऐसा लग रहा था जैसे शख्स ने सिर पर फेवी क्विक लगाकर फ्रिज को चिपका दिया हो, लेकिन ये भी संभव नहीं है. क्योंकि ग्लू चाहे कितना भी स्ट्रॉन्ग क्यों न हो, इतनी भारी चीज को सिर से चिपके रहने नहीं दे सकता है. हर कोई शख्स के बैलेंस करने के अंदाज को देखकर मंत्रमुग्ध हो गया. पहले तो लोगों को लगा कि शायद कोई न कोई जुगाड़ जरूर लगाया होगा. लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर कोई जुगाड़ देखने को नहीं मिल रहा है.
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'काश मेरा रिलेशनशिप भी इस शख्स के गले जितना मजबूत होता.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर इसने इसे अपने सिर पर उठा लिया है तो ये पक्का अफ्रिकन होगा.' कई लोगों ने तो यह तक दावा किया कि ये एडिटेड वीडियो हो सकता है. क्योंकि इतनी भारी चीज को सिर पर उठाए रखना आसान नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

