Video: बीयर की बोतलों पर शख्स ने खड़े कर दिए सिलेंडर और साइकिल, बैलेंस बनाने का ये हुनर जबरदस्त है...
Viral Video: हाल ही में एक शख्स का हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. जिसमें वह बीयर की बोतलों पर किसी भी चीज को अनोखे अंदाज में रखते हुए बैलेंस करते देखा जा रहा है.
Art Of Balance Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया पर कुछ हुनरमंद लोगों के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिनके टैलेंट को देख दुनिया उनको सलाम करती और उनके सामने अपना सिर तक झुका देती है. सोशल मीडिया ऐसे में दुनिया के कोने-कोने में रह रहे टैलेंटेड लोगों को अपनी पहचान बनाने में मदद दिलाने में अहम रोल निभा रहा है, हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया. जिसे देख यूजर्स शख्स को बैलेंस का किंग कह कर पुकार रहे हैं.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक शख्स को बीयर की बोतलें के साथ ही कई अजीबोगरीब चीजों को एक के ऊपर एक लगाकर उसका संतुलन बनाते देखा जा रहा है. जिसे करना किसी आम इंसान के लिए कापी मुश्किल टास्क है. फिलहाल वीडियो में दिख रहा शख्स ऐसे मुश्किल काम को बड़ी ही आसानी से अंजाम देते नजर आ रहा है. इसीलिए हर कोई शख्स के हुनर को देख हैरत में पड़ गया है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर वॉन्ग नाम के एक शख्स ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो में वॉन्ग को बीयर की एक बोतल के ऊपर लोहे की रॉड के साथ दो सिलेंडर को बैलेंस करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान हो गया, वीडियो को खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन तकरीबन 28 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में यह शख्स बीयर की तीन बोतलों के ऊपर एक बड़ी सी साइकिल को बैलेंस करते देखा जा रहा है. जिसके लिए वॉन्ग को थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस दौरान कई बीयर की बोतलें टूट जाती हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक 2.7 मिलियन तकरीबन 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए शख्स के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Rice Art: भूने हुए चावलों से बना दिया छत्रपति शिवाजी महाराज का पोर्ट्रेट