Viral Video: शादी की पार्टी में डीजे पर डांस आम बात है. लोग डीजे पर जमकर थिरकते हैं. इस दौरान कई मजेदार डांस स्टेप्स के वीडियो भी देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार बेहतर डांस स्टेप्स के चक्कर में ऐसा हादसा हो जाता है जिसे देखकर हंसी नहीं रुकती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का स्टेज पर लड़की के साथ डांस कर रहा होता है. इस दौरान वह एक ऐसा स्टेप्स करने की कोशिश करता है जो उस पर भारी पड़ता है. इसके बाद जो होता है उसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. 28 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी का कार्यक्रम चल रहा है. डीजे पर कुछ कपल्स डांस कर रहे हैं. इस दौरान एक लड़का अपनी पार्टनर लड़की को उठाकर कुछ अलग डांस स्टेप्स करने की कोशिश करता है, लेकिन लड़की को उठाने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह उसे लेकर नीचे गिर जाता है.
33 हजार बार देखा जा चुका है वीडियो
नीचे गिरने के बाद लड़की किसी तरह खुद को संभालती है और सिर पर हाथ रखकर बैठ जाती है. दोनों को नीचे गिरते ही वहां खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है. लड़की कुछ देर तक सिर पर हाथ रखकर ही बैठी रहती है. इस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक करीब 33 हजार बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें