मुफ्त का माल किसे पसंद नहीं होता. बस पता लगने की देर है. बटोरने वालों की लंबी-लंबी कतार लग जाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा तेलंगाना में भी नजर आया. यहां दूध का एक टैंकर क्या पलटा, आपदा में अवसर तलाशने वालों की होड़ लग गई. कोई कटोरा लेकर आया तो कोई भगोना और किसी के हाथ में दिखी बाल्टी, लेकिन हर किसी का मकसद बस दूध बटोरना था, जो सड़क पर पानी की तरह बह रहा था. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हुए तो यूजर्स मजे लेने से पीछे नहीं हटे. आइए जानते हैं कब-क्या हुआ?


इस गांव में पलट गया था टैंकर


जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के नलगोंडा मिरयालगुडा जिले के नंदीपाडु गांव में सोमवार (9 सितंबर) को दूध से भरा एक टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि यह एक डेयरी फार्म का टैंकर था, जिसमें करीब 10 हजार लीटर दूध था. यह टैंकर मिरयालागुडा से नाकरेकल जा रहा था. नंदीपाडु गांव में ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और टैंकर पलट गया. 


यह भी पढ़ें: लाल बाग के राजा को मिला दिल खोलकर दान, नोटों का ढेर देखकर हैरान रह जाएंगे आप


हादसे से हुआ यह नुकसान


बताया जा रहा है कि टैंकर पलटने से उसका वॉल्व टूट गया और दूध सड़क पर पानी की तरह बहने लगा. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो हर कोई दूध बटोरने के लिए दौड़ पड़ा. किसी के हाथ में कटोरा तो किसी के हाथ में भगोना नजर आया. कुछ लोग तो बाल्टी, केन लेकर भी दूध बटोरने पहुंच गए थे. कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और हर कोई दूध लेने घटनास्थल पर पहुंच गया.


यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया के गाने पर कोचिंग सेंटर की लड़कियों ने लचकाई कमर, वीडियो हुआ जमकर वायरल


हादसे में घायल हो गया था ड्राइवर


इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां मौजूद लोगों को किसी तरह हटाया. इसके बाद टैंकर को क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाया गया. 


यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने शराब की खुली लूट, बुलडोजर चलने से पहले सड़क से बोतलें उड़ा ले गए लोग


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे


बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो मजे लेने वालों की कमी नजर नहीं आई. हालांकि, कुछ लोगों ने सबसे पहले कैंटर में मौजूद लोगों की खैरियत को लेकर सवाल पूछा. एक यूजर ने तो इसे आपदा में अवसर बता दिया. उसने लिखा कि इसे ही कहते हैं आपदा में अवसर ढूंढना. दूसरे यूजर ने लोगों के दूध बटोरने को सही बताया. उसने कहा कि लोगों ने बिल्कुल ठीक किया. दूध को नाले में बहने देने से अच्छा था, उसका इस्तेमाल किया जाए. कम से कम किसी के पेट में तो गया. किसी ने जबरन लूट तो नहीं की.






यह भी पढ़ें: स्कूल के अंदर बियर पार्टी करती दिखी लड़कियां, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल