Viral Video: बंदर ने पेश की बहादुरी की मिसाल, शेर की करने लगा सवारी
Viral Video: सोशल मीडिया पर मोटिवेटर डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक बंदर शेर की सवारी करते देखा जा रहा है. यूजर्स इसे एडिटेड बता रहे हैं.
Amazing Viral Video: हम सभी को बचपन में ही बता दिया जाता है कि जंगल के राजा को शेर कहा जाता है. जो अपनी एक दहाड़ से ही जंगली जानवरों के दिलों में खौफ पैदा कर देता है. इसके साथ ही उसके सामने खड़े रहने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर कोई इन शेरों के साथ खेलते, मस्ती करते या फिर इन्हें अपने इशारों पर नचाते दिखाई पड़ जाए तो यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं.
हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं, जिसमें शेरों को लोग पालतू बनाते देखे गए हैं. एक ओर जहां एक महिला शेर को गोद में उठाए नजर आई वहीं एक अन्य महिला को तीन शेरों के साथ टहलते देखा गया. वहीं अब एक नए वीडियो में एक बंदर को शेरों की सवारी करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को शेरों की ताकत पर थोड़ा शक होने लगा है.
कुछ कर गुजरने का जज्बा आपको शेर की सवारी भी करवा सकता है 😂#ViralVideo #ViralPost pic.twitter.com/dayEtINC3E
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) December 7, 2022
फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों को मोटीवेट करने वाले डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक बंदर नजर आ रहा है जो की जंगल से गुजर रही सड़क पर टहल रहे शेर की पीठ पर बैठे नजर आ रहा है. बंदर को इस तरह से बेफ्रिक होकर शेर की सवारी करते देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं इस वीडियो को कैप्शन देते हुए विवेक बिंद्र ने 'कुछ कर गुजरने का जज्बा आपको शेर की सवारी भी करवा सकता है' लिखा है.
If u don't know difference between real clip and edited clip how wd u motivate audiance 🙄
— Indian (@irksoni) December 7, 2022
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जहां यूजर्स इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को एडिटेड भी बताया है. फिलहाल एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
Don't make Fool, it's Animated video.
— Yogesh Verma (@v59890365) December 7, 2022
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पूरा हिरण ही निगल गया कोमोडो ड्रैगन,