Viral Video: मुंबई में सड़क पर मोटरसाइकिल के साथ स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया. मुंबई पुलिस ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के जुर्म में इन दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही इनका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने इस स्टंट का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाल इस बात की जानकारी दी है. साथ ही मुंबई पुलिस ने इस वीडियो के साथ मशहूर 'बार्बी गर्ल' गाने का जिक्र कर लोगों को इस तरह के स्टंट ना दोहराने की चेतावनी दी है. पुलिस द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग जमकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं. 


मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप में दो युवक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आगे बैठा व्यक्ति एक डायलॉग बोलता सुनाई दे रहा है. इस डायलॉग के अंत में पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहे शख्स को पीछे से चाकू मारने की एक्टिंग करता है और चलती गाड़ी से कूद जाता है. जिसके तुरंत बाद  मोटरसाइकिल चला रहा शख्स भी स्टंट करते हुए बाइक से गिरने की एक्टिंग करता है.


मुंबई पुलिस ने हिट गाने 'Barbie Girl' का इस्तेमाल कर दी चेतावनी 


इस वीडियो की क्लिप शेयर करते हुए पुलिस ने स्टंट राइडर्स को चेतावनी देने के लिए मशहूर म्यूजिक बैंड Aqua के हिट गाने 'Barbie Girl' के लिरिक्स का का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, "अटेंशन बार्बी गर्ल, इट्स द रियल वर्ल्ड लाइफ इज नॉट प्लास्टिक - सेफ्टी इज फैनटास्टिक! टेक प्रि-कॉशन लाइफ इज योर क्रीएशन."



साथ ही पुलिस ने इन दोनों युवकों पर की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा, "दोनों ही आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और मोटर व्हीकल एक्ट (MVA) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इनका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है."


सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं रिऐक्शन 


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसपर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं. अरशद अशफाक खान नाम के एक यूजर ने लिखा, "बिलकुल सही कहा, मुंबई पुलिस के ट्वीट बहुत मजेदार और मनोरंजन करने वाले होते हैं. आगे भी ऐसे मजेदार ट्वीट करते रहिए."



वहीं आनंद कपाड़िया नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों की वजह से मासूम लोगों की जान जाती है और इन्हें कुछ नहीं होता."



सारिका धोका नाम की यूजर ने लिखा, "वाह बार्बी गर्ल गाना, मेरे टीनेज डेज में ये गाना बहुत फेमस था. मुंबई पुलिस आजकल आप बहुत मजेदार तरीके से लोगों को ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के बारे में बताते हो. हमें आप पर गर्व है." 


यह भी पढ़ें 


संसद में ज़रूरी बहस के बिना कानून पारित होने पर CJI ने जताई चिंता, कहा- ऐसे कानूनों में स्पष्टता का अभाव


मुंबई लोकल ट्रेन आम नागरिकों के लिए फिर से हुई शुरू, पूर्ण टीकाकरण कराने वाले यात्री ही करेंगे सफर