कुत्ते जितने वफादार जानवर होते हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं. कई बार ये ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं कि इन्हें भगवान का रूप समझ लिया जाता है, लेकिन कई बार ये इतने एग्रेसिव हो जाते हैं कि दुलारने वाले लोगों पर ही जानलेवा हमला बोल देते हैं. कुत्तों की कई ब्रीड्स बहुत ज्यादा खतरनाक मानी जाती है. इनके हमले से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. लेकिन लोग कई बार मोह में खतरनाक कुत्तों के पास चले जाते हैं और उनके एग्रेसिव बिहेवियर का शिकार हो जाते हैं.
आप सभी ने कभी न कभी अवारा कुत्तों को खाना जरूर खिलाया होगा या उन्हें खूब दुलारा होगा. कुछ कुत्ते तो इंसानों का प्यार समझ लेते हैं, लेकिन कुछ कुत्तों को इंसानों से ज्यादा मेलजोल रखना पसंद नहीं होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एक अवारा कुत्ते के नजदीक जाती हुई नजर आ रही है.
कुत्ते ने महिला पर किया अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क के किनारे बैठे कुत्ते के नजदीक जा रही है. उसके साथ एक छोटी बच्ची भी है. महिला छाता लेकर कुत्ते के नजदीक जाती है और पास में बैठ जाती है. वह कुछ देर तक उसको दुलारती है. इसी दौरान छोटी बच्ची उसके सिर पर हाथ फेर देती है, जिसके बाद कुत्ता भड़क जाता है और महिला पर अटैक कर देता है. कुत्ता महिला के चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर डालता है. महिला पर कुत्ते को अटैक करता देख आसपास मौजूद लोगों उसकी मदद के लिए आ जाते हैं.
रोती-बिलखती नजर आई महिला
वीडियो के अंत में महिला जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है. उसके आसपास कई लोग मौजूद हैं, जो उसे चेहरा साफ करने के लिए रुमाल दे रहे हैं. वह दर्द से तड़पते हुए जोर-जोर से चिल्ला रही है. इस वीडियो को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि अनजान कुत्तों से दूरी बनाना कितना जरूरी है. ऐसे कुत्तों के एग्रेसिव बिहेवियर के बारे में लोगों को मालूम नहीं होता. यही वजह है कि वे उनके नजदीक चले जाते हैं और हमले का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: भूतिया फिल्म के लिए काली बिल्लियों का हुआ ऑडिशन, लाइन लगाकर पहुंची 152 बिल्लियां, वायरल हुई ये PHOTO