हाल ही में अल्लू अर्जुन की आई फिल्म पुष्पा का डायलॉग 'मैं झूकेगा नहीं' आपने खूब सुना होगा. हर तरफ आपको यही सुनने को मिलेगा. इस डायलॉग पर कई वीडियो, कई मीम्स भी बनाए गए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. फिल्म जितनी अच्छी थी उससे भी दमदार फिल्म का डायलॉग था. इसका क्रेज सोशल मीडिया पर आजतक देखने को मिल रहा है. अब तक तो इसे बच्चे, युवा, बूढ़े सब करते दिख रहे थे. लेकिन इसका क्रेज अब नवजात बच्चे पर दिखने लगा है!


एक नवजात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्चे का पोज देखकर आपको भी पुष्पा का वो डायलॉग जरूर याद आ जाएगा. दरअसल, जन्म के बाद यह बच्चा कैमरे पर कुछ ऐसा करता हुआ कैद हुआ है, जो अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल से हूबहू मैच करता है. अब सोशल मीडिया की पब्लिक नवजात का ये स्वैग देखकर उसकी फैन हो गई है. वायरल हुई कुछ ही सेकेंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक नवजात कपड़ों में लिपटा हुआ है. अगले ही पल वह कुछ ऐसा करता है, जो आपको पुष्पा फिल्म की याद दिला देगा.






ये नवजात बच्चा अल्लू अर्जुन का हाथ वाला सिग्नेचर स्टेप करते हुए दिख रहा है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि असली पुष्पा तो ये है. जन्म के साथ ही ऐसा स्वैग किसी ने नहीं देखा होगा. नवजात का ये क्यूट सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. ये वीडियो हर जगह शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें -


राष्ट्रपति पुतिन को 'सनकी' कहने वाली ये हसीना एडल्ट साइट्स की है जान, टॉपलेस फोटोशूट हुए थे मशहूर


ढेर सारा पानी पीने के बाद भी प्यासी रह गई बिल्ली, दिल जीत रही मासूम हरकत