नोएडा की रेजिडेंशियल सोसायटीज़ तो जैसे जंग का अखाड़ा बन गई हैं. यहां से आए दिन कोई न कोई लड़ाई-झगड़े और जुबानी खिटपिट का वीडियो वायरल होता रहता है. अब इन दिनों एक नए वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचाई हुई है. इस वीडियो में एक महिला सोसायटी के प्रेसिडेंट के साथ मारपीट करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना नोएडा सेक्टर 75 के AIMS गोल्फ एवेन्यू सोसायटी की है.
यह पूरा विवाद मिसिंग कुत्ते के पोस्टर को हटाने से शुरू हुआ. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके एक लापता कुत्ते के पोस्टर को सोसायटी के प्रेसिडेंट ने हटा दिया. बस इतनी सी बात पर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने भरी सोसायटी में सरेआम ही प्रेसिडेंट की कॉलर पकड़ ली और उसके साथ बहस करने लगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किस कदर प्रेसिडेंट का कॉलर पकड़े हुए है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महिला ने न सिर्फ प्रेसिडेंट का कॉलर पकड़ा, बल्कि उसे सरेआम कई थप्पड़ भी लगाए और बाल भी नोचे.
प्रेसिडेंट के साथ महिला ने की बदतमीजी
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि प्रेसिडेंट ने महिला से सिर्फ अपना बचाव करने की कोशिश की. उसने कहीं भी महिला की ढीटता का जवाब हाथ उठाकर नहीं दिया. हालांकि महिला मौका पाते ही बार-बार उनपर हमला करती नजर आई. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में लाल टीशर्ट में दिख रही महिला का नाम आशी सिंह है. जबकि प्रेसिडेंट का नाम नवीन मिश्रा है, जिसका महिला कॉलर पकड़ी नजर आ रही है.
लापता कुत्ते का पोस्टर हटाने पर बवाल
नवीन बार-बार महिला से सही ढंग से बात करने को कहते हैं. लेकिन महिला बदतमीजी करना नहीं छोड़ती. वह लगातार उनका कॉलर पकड़े रहती है. यहां तक कि पुलिस को बुलाने की धमकी भी देती है. वीडियो में नवीन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "मैंने सिर्फ कुत्ते का पोस्टर ही हटाया था, तो इसमें आपको क्या दिक्कत हो रही है". महिला यह सुनते ही भड़क जाती है और हाथापाई पर उतर आती है. इसके बाद वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करने के लिए आते हैं. लेकिन फिर भी महिला नवीन के साथ हाथापाई करना जारी रखती. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: iPhone 15 का ऐसा क्रेज़, सप्लाई में हुई देरी तो 'पीटपाट' करने सीधे स्टोर पहुंच गए कस्टमर्स, चले बंपर लात-घूंसे- VIDEO