दुनिया कई चौंकाने वाले रहस्यों और चीजों से भरी हुई है. लोग अपने जीवन में ऐसी कई सारी चीजें यूज़ करते हैं, जिनका निर्माण कैसे किया जाता है, इस बारे में उन्हें बिल्कुल जानकारी नहीं होती. उन्हें सिर्फ और सिर्फ उस चीज को इस्तेमाल करने से मतलब होता है. यह तो आप जानते हैं कि जानवरों की खाल से कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जो इंसानों के बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उनकी सींगें भी बड़ी काम की चीज होती है? आपको यह जानकर बहुत हैरानी होने वाली है कि जानवरों की सींग का इस्तेमाल 'नॉनवेज' वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों को जानवरों की सींग से नॉनवेज बर्तन बनाते हुए देखा जा सकता है. आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि इंटरनेशनल मार्केट में इन बर्तनों की कीमत लाखों में होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले मरे हुए जानवरों की सींग को फैक्ट्री में लाया जाता है. फिर इनको अलग-अलग बर्तन का रूप देने के लिए अलग-अलग आकार में काटा जाता है. बर्तनों के अलावा, इन सींगों का इस्तेमाल होम डेकोरेशन पीस बनाने के लिए भी किया जाता है.
ऐसे बनते हैं नॉनवेज बर्तन
फैक्ट्री में एक साथ बड़ी संख्या में मरे हुए जानवरों की सींगें लाई जाती हैं. इसके बाद इनकी छंटाई की जाती है. जो सींग ज्यादा अच्छी होती हैं, उनसे होम डेकोरेशन पीस बनाया जाता है. जबकि जो थोड़ी कम अच्छी या रफ होती हैं, उनसे बर्तन बनाए जाते हैं. सींगों को कटर मशीन के जरिए नुकीले शेप में काटा जाता है. इसके बाद इसके अंदर से हड्डी बाहर निकाल दी जाती है. फिर रबिंग यानी घिसने की प्रक्रिया अपनाई जाती है. क्योंकि इसकी वजह से ही सींग से बनने वाले बर्तनों में चमक आती है.
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि फिर नुकीले भाग को आग पर गर्म किया जाता है. गर्म होने के बाद सींग के नुकीले भाग को मोड़ दिया जाता है. फिर पानी में डाला जाता है. ताकि इसके शेप में कोई बदलाव न आए. इसके बाद एक लकड़ी के बेस को ग्लू की मदद से इसके नीचे चिपका दिया जाता है. यह सब हो जाने के बाद एक बार फिर इसकी रबिंग की जाती है. तब जाकर यह चमचमाता बर्तन बनता है.
वीडियो देखकर क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'मैं इसका इस्तेमाल करना कभी पसंद नहीं करूंगा.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'नॉनवेज बर्तन...अब बर्तन भी नॉनवेज और वेज होने लगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे ऐसी कोई भी चीज नहीं चाहिए, जिसपर किसी बेजुबान का खून लगा हो.'
ये भी पढ़ें: बीच पर क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे थे लोग, तभी अचानक आई 'मौत की लहर'...और तिनके की तरह बह गए लोग, देखें VIDEO